अपने घर की छत को बनाना चाहते हैं खूबसूरत तो बस करें ये काम

www.organicbazar.net

आज कल लोग काफी अबागवानी करना पसंद कर रहे हैं लेकिन कई बार कम जगह उनकी रुकावत बन जाता है

बहुत से लोग कम जगह के करण पौधे लगाने के बारे में बस सोचते ही रह जाते हैं।

अगर आप भी घर को पौधे से सजावट के बारे में सोच रहे हैं तो हमारे पास आपके लिए कुछ टिप्स हैं।

काई बार हम अपनी छत और दीवार की जंच किए बिना प्लांट्स लगाते हैं लेकिन ऐसा न करें ध्यान रखें इस बात का।

रूफ स्लैब की जांच करें

छत को बनाने के लिए पेंट का इस्तेमाल करें। इससे आपकी छत और गार्डन दोनों की ख़ूबसूरत लगेगी।

छत को करें वाटरप्रूफ

छत को बगीचे में कन्वर्ट करने के लिए गार्डन में हैंगैगिंग प्लांट, स्टैंड आदि का उपयोग करें।

अब करें ये काम:

शो-पीस प्लांट के अलावा आप फ्लावर वाले पौधों का इस्तेमाल करें ऐसे पौधे चुने जो सीजनल प्लांट हो।

फ्लावर वाले प्लांट का करें इस्तेमाल

आप बगीचा बनाने के लिए वर्टिकल प्लांट्स लगा सकते हैं जिनके लिए वर्टिकल ग्रो बैग का उपयोग किया जा सकता है।

वर्टिकल फार्मिंग करें: