घर के पौधों को कीड़ों से बचाएंगी ये टिप्स और घरेलू नुस्खे!

www.organicbazar.net

जब किसी कीट के संक्रमण के कारण पूरा पौधा खराब हो जाए, तो यह काफी निराशाजनक लगता है।

कीड़े लगने से पौधे खराब दिखने लगते हैं, वे बढ़ना बंद कर देते हैं, और उनकी पैदावार पर भी बुरा असर पड़ता है। 

 ऐसी स्थिति में आपको यह जानकारी होनी जरूरी है कि, पौधों में लगने वाले कीटों की रोकथाम कैसे करते हैं. 

आपके घर पर जो भी पौधे लगे हैं उन्हें समय-समय पर चेक जरूर करते रहें। 

पौधों को चेक करें:

पौधे को स्वस्थ रखने के लिए आपको सही धूप, पानी और वातावरण उपलब्ध कराने की जरूरत है।

सही माहौल प्रदान करें:

पोषक तत्वों की कमी से पौधा कमजोर हो जाता है ऐसे में आप गोबर खाद, वर्मीकम्पोस्ट खाद, प्लांट ग्रोथ प्रमोटर, उपयोग करें।

पौधों में खाद डालें:

अधिक नमी वाला वातावरण होने से कई कीट पौधे की तरफ आकर्षित होते हैं इसलिए नमी वाली जगह पर रखने से बचें।

पौधे में नमी का ध्यान रखें:

अगर बड़े या बेल वाले पौधों में कीट लगे हों, तो उनसे छुटकारा पाने के लिए जैविक कीटनाशक दवाओं का छिड़काव करना ही सही रहता है।

कीटनाशक का छिड़काव करें

पौधे में कीट लगने पर सबसे आसान कदम यह है कि आप उस पर पानी की तेज धार का छिड़काव करें।

पानी की तेज धार चलाएं