www.organicbazar.net
गुड़हल का पौधा आमतौर पर लगभग सभी घरों में देखा जाता है और इसके कई रंग भी होते हैं।
गुड़हल के पौधे के खूबसूरत फूलों का इस्तेमाल पूजा से लेकर औषधि तक कई तरह से किया जाता है।
गुड़हल के फूल देखने में बेहद खूबसूरत होते हैं और इसकी स्वस्थ कलियाँ इसे और भी खूबसूरत बनाती हैं।
अगर आप भी देख रहे हैं कि फूलों की कलियाँ पीली पड़ रही हैं तो ये उपाय जरूर अपनाएं।
गुड़हल के पौधों में पोषक तत्वों की कमी के कारण कलियाँ पीली होकर गिरने लगती हैं।
ऐसे में आप घर में पड़ी चीजों की मदद से घरेलू खाद बना सकते हैं और उसका इस्तेमाल पौधे पर कर सकते हैं।
आप 1 या 2 केले के छिलकों की मदद से खाद तैयार कर सकते हैं, जिसमें आपको छिलके को छोटे-छोटे टुकड़ों में काटना होगा.
अब इस कटे हुए छिलके में एक लीटर पानी डालकर किसी छायादार जगह पर ढक्कन बंद करके 48 घंटे के लिए रख दें.
इसके बाद इस पानी को छानकर एक बर्तन में रख लें और छिलको को किसी गमले में डाल दें.
इस अंतिम चरण में आप इस तरल उर्वरक का उपयोग गुड़हल के साथ-साथ किसी भी पौधे पर कर सकते हैं।