www.organicbazar.net
यदि आप अपने बेडरूम में लगाने के लिए किसी अच्छे विकल्प की तलाश कर रहे है तो स्नेक प्लांट लगा सकते है।
पीस लिली या स्पेथिफिलम प्लांट बेडरूम में लगाने के लिए एक शानदार विकल्प है।
बेडरूम की सजावट के लिए आप एलोवेरा प्लांट लगा सकते है। यह पौधा इनडोर में आसानी से लग जाता हैं और औषधीय गुणों से भी भरपूर है।
यदि आप भी जानना चाहते है कमरे के अंदर कौन सा पौधा लगाना चाहिए? तो स्पाइडर प्लांट लगाकर आप अपने बेडरूम को खूबसूरत बना सकते है।
मनी प्लांट जिसे डेविल्स आइवी के नाम से भी जाना जाता है, यह प्लांट बेडरूम में लगाने के लिए उपयुक्त माना जाता है।
बोस्टन फर्न बेडरूम में लगाने के लिए वास्तव में एक बेहतरीन इनडोर प्लांट है।
घर के अन्दर बेडरूम में लगाने वाले पौधों की सूची में एरेका पाम पौधा एक बेहतरीन विकल्प है।
अपनी मोटी मोटी पत्तियों और गमले में आसानी से विकसित होने की वजह से रबड़ प्लांट को बेडरूम में लगाना बहुत आसान होता है।
यदि आप एंथुरियम प्लांट को अपने बेडरूम में लगाते है, तो इसमें खिलने वाले खूबसूरत लाल फूल बेडरूम को सुंदरता से भर देंगे।
बेडरूम को खूबसूरत लुक देने के लिए आप फिलोडेंड्रॉन प्लांट को भी पॉट में लगा सकते है।