जाने कमल का पौधा घर पर कैसे उगाया जा सकता है?

www.organicbazar.net

कमल के फूल इतने सुंदर होते हैं कि हमारे सनातन धर्म में भी इसका बहुत महत्व है।

अगर आपका मूड ठीक नहीं तो कमल, आपका मूड अच्छा कर सकता है।

कमल के पौधे में लाल, नीले, गुलाबी, सफेद और भी कई रंगों के बेहद खूबसूरत फूल खिलते हैं।

कमल के पौधे के बारे में ज्यादातर लोगों को लगता है कि यह केवल झील या तालाब में ही उगता है।

जानकारी के लिए बता दें कि, कमल का फूल घर पर टब में आसानी से उगाया जा सकता है।

घर में कमल के बीजों या कंद को लगाने का सबसे अच्छा समय मार्च-अप्रैल महीनों का होता है।

कमल कब लगाएं:

कमल के बीज का अंकुरण तापमान 21-29°C (70-85°F) है।

तापमान का ध्यान रखें:

 24×18 इंच (चौड़ाईXऊंचाई) साइज के गमले या टब में कमल का पौधा बहुत आसानी से उग जाता है। 

गमले या टब:

कमल के बीज को बोने से पहले उसे नीचे की ओर से हल्का सा रगड़ें ताकि बीज के अंकुरण की प्रक्रिया शुरू हो जाए।

बीज को नीचे से घिसें: 

प्लास्टिक कंटेनर लें और उसमें पानी भरें और कमल के बीजों को डाल दें। 

प्लास्टिक कंटेनर लें: 

अब टब की तली में रेत की 1 इंच मोटी परत और वर्मीकम्पोस्ट खाद की 2 इंच मोटी परत बिछाएं। 

मिट्टी तैयार करें:

अब टब के अंदर पानी भर दें और उसे एक हप्ते तक भरा रहने दें जिससे मिट्टी कीचड़ की तरह हो जाये।

टब में पानी भरें:

सीडलिंग के केवल, बीज और जड़ वाले भाग को मिट्टी में लगाएं, बाकि तने वाले भाग को मिट्टी के ऊपर ही रहने दें।

टब में जड़ निकली बीज लगाएं:

बीज से कमल का पौधा उगाने पर उसमें 150 से 170 (5-6 महीने) दिनों में फूल खिलते हैं।

फूल कब खिलता है: