सिर्फ 50 रुपये में घर पर ही बनाएं पौधे की ग्रोथ तेज़ करने वाला टॉनिक!

www.organicbazar.net

 हरियाली के शौंकीन सभी गार्डनर्स पौधों की अच्छी तरह देखभाल करते हैं, ताकि पौधे हमेशा स्वस्थ व हरे-भरे बने रहें।

लेकिन उचित जलवायु में सही रखरखाव के बाद भी अगर पौधों की ग्रोथ नहीं बढ़ रही है, तो पोषक तत्वों की कमी हो सकता है।

अगर आप अपने गमले में लगे हुए पौधों को जल्दी बड़ा करना चाहते हैं इस टॉनिक को तैयार जरूर करें।

सबसे पहले आपको जिन सामग्रियों की आवश्यकता होगी वे हैं नीम की खली, सरसों की खली, छाछ और गुड़।

सामग्री इकट्ठा करें:

अगर आप एक छोटा बगीचा लगा रहे हैं, तो 2 बड़े चम्मच पिघला हुआ गुड़, 50 मिलीलीटर छाछ, 25 ग्राम नीम की खली, पानी और 200 ग्राम सरसो खली लें।

सामग्री की मात्रा:

अब इन सभी चीजों को पानी में मिलाकर 1 घंटे के लिए किसी छाया में रख दें।

समाना मिश्रण करें:

1 घंटे बाद मिक्सर को हिलाकर लगभग 2 हफ्ते तक रख दीजिए और समय-समय पर मिलाते रहिए.

मिक्सर को हिलाएं:

गर्मियों के दौरान इस टॉनिक को तैयार होने में केवल 8 दिन लगता हैं इसके बाद आप इसे सभी पौधों पर यूज़ कर सकते है।

टॉनिक यूज़ करें: