www.organicbazar.net
इंडोर प्लांट हर इंटीरियर डिजाइन का एक जरूरी हिस्सा है जो की लोगो के बीच काफी अधिक लोकप्रिय हैं।
क्योंकि यह अन्य पौधों की अपेक्षा इन हाउस प्लांट की देखभाल करना आसान है और इनकी कई किस्में घर की सजावट में काम आती है।
सिर्फ इतना ही नहीं, इनडोर प्लांट हवा को भी प्यूरिफाई करते हैं। इसलिए आजकल बहुत से लोग इनडोर प्लांट लगाना पसंद कर रहे हैं।
अगर आप भी अपने घर में इनडोर प्लांट लगाना चाहते हैं तो जानिए इसकी देखभाल के तरीके।
अगर आपके घर में इनडोर पौधे हैं लेकिन वे ठीक से विकसित नहीं हो रहे हैं तो आपको मिट्टी की गुड़ाई करनी चाहिए।
रूटबॉल्स को करें स्क्रैच:
यदि आप किसी इनडोर पौधे को दूसरे गमले में रोपते हैं और पौधा मुरझा जाता है, तो एप्सम एप्सम सॉल्ट का उपयोग करें।
एप्सम सॉल्ट का करें इस्तेमाल:
फिलोडेंड्रोन और पोथोस जैसे पौधों को स्वस्थ रखने के लिए गमले में वर्मीकम्पोस्ट डालें, इससे जल निकासी व्यवस्था बेहतर होती है।
वर्मीकम्पोस्ट को करें मिक्स:
अगर आप पौधे उगाने के लिए पुराने गमलों का इस्तेमाल कर रहे हैं तो जरूरी है कि आप गमले को साफ सुथरा कर लें।
पॉट को स्टेरलाइज़ करें:
घरेलू पौधों में, फूल वाले पौधों को प्रतिदिन 12 से 16 घंटे और पत्तेदार पौधों को प्रतिदिन 14 से 16 घंटे प्रकाश की जरुरत होती है।
प्लांट्स के लिए धूप: