www.organicbazar.net
गर्मियां भी शुरू हो गई हैं और यही वह समय है जब बगीचे से जुड़ी समस्याएं देखने को मिलती हैं।
भीषण गर्मी में भी, हमारे गार्डन में कई रंग-बिरंगे फूल और फल प्रचुर मात्रा में खिलने लायक होते हैं।
गर्मियों के दिनों में हमारे गार्डन में लगे पौधे सूखने या खराब होने लगते हैं, फिर चाहे आप कितनी भी देखभाल कर लें, पौधों में न तो फल आते हैं और न ही फूल।
फूल और फल वाले पौधों को समय पर पानी देना बहुत जरूरी है ताकि उनसे बेहतर पैदावार मिल सके।
फूलों व फलो की पैदावार बढ़ाने के लिए, आपको पौधों को पर्याप्त सूरज की रोशनी में रखना चाहिए।
फूलों की उपज बढ़ाने के उपाय के अंतर्गत आपको फल और पत्तियों की समय पर प्रूनिंग करनी चाहिए।
फलों की पैदावार बढ़ाने के लिए आपको उन्हें बीमारियों और कीटों से बचाना चाहिए, इसके लिए आपको नीम के तेल का छिड़काव करना चाहिए।
खाद का उपयोग करना फूलों की उपज बढ़ाने के उपाय का एक प्रभावी तरीका है।