बिना खाद की मदद से भी रख सकते है अपने गार्डन को हमेशा हरा-भरा!

www.organicbazar.net

बागवानी का शौक रखने वाले लोग अपने गार्डन को हरा-भरा रखना पसंद करते हैं, चाहे वे बच्चे हों या बूढ़े।

बागवान अपने पौधों को हरा-भरा बनाए रखने के लिए हमेशा पानी और खाद का खास ध्यान रखते हैं।

लेकिन अपनी व्यस्त जीवनशैली के कारण बहुत से लोग हर दिन अपने पौधों की नियमित देखभाल नहीं कर पाते हैं।

अक्सर घर में बागवानी करने वाले लोग सोचते हैं कि बिना खाद डाले पौधे बड़े नहीं होंगे लेकिन ऐसा नहीं है।

आप अपनी रसोई से सब्जियों के छिलके इकट्ठा करके बिना किसी खर्च के बेहतरीन खाद तैयार कर सकते हैं।

किचन वेस्ट यूज़ करें:

अब सबसे पहले आपको एक बाल्टी लेनी है और उसमें फलों और सब्जियों के छिलके डालने हैं.

एक बाल्टी ले:

अब बाल्टी में करीब 2 से 3 मग पानी डालें और इसे 3 से 4 दिन तक छाया में ऐसे ही ढककर रखें.

पानी डालें:

1 सप्ताह के बाद उस बाल्टी से पानी निकालकर एक बोतल में भर लें।

पानी बोतल में इक्कठा करें:

अब हर दिन जब आप अपने पौधों को पानी दें तो उसमे इस इक्कठा किये हुए पानी को मिलाएं।

पौधे में पानी डालें:

अगर पौधे को यह पानी प्रतिदिन दें, भले ही थोड़ा ही सही, दिया जाए तो पौधा हरा-भरा रहेगा और फलता-फूलता रहेगा।

पानी दें: