कही आप भी तो नहीं कर रहे वर्टिकल गार्डनिंग के दौरान ये छोटी-छोटी गलतियां!

www.organicbazar.net

आजकल वर्टिकल गार्डनिंग, होम गार्डनिंग और बालकनी गार्डनिंग का चलन है।

अब लोग कम से कम जगह में अधिक पौधे लगाने और अपने घरों को सुंदर बनाने के लिए वर्टिकल गार्डनिंग करते हैं।

आप अपने घर को वर्टिकल गार्डनिंग की मदद से बड़ी ही खास तरह से डेकोरेट कर सकते है.

वैसे तो वर्टिकल गार्डनिंग करना बहुत आसान है, लेकिन आसान होने के साथ-साथ आप कई गलतियां भी कर सकते हैं जिन्हें जानना बहुत जरूरी है।

वैसे तो ज्यादातर लोग घर के अंदर वर्टिकल गार्डनिंग करना पसंद करते हैं, लेकिन इससे पौधों को पर्याप्त धूप नहीं मिल पाती है।

सनलाइट पर फोकस ना करना:

यह भी एक बड़ी गलती है, वर्टिकल गार्डनिंग के दौरान पौधों के बीच उचित वायु संचार का न होना।

ख़राब वेंटिलेशन:

वर्टिकल गार्डनिंग में यह बहुत जरूरी है कि आप समय-समय पर पौधों की काट-छांट करते रहें, जिससे वायु संचार बेहतर होता है।

मेंटेनेंस का ख्याल ना रखना:

ध्यान रखें कि वर्टिकल गार्डनिंग के दौरान पौधों को भरपूर पानी की आवश्यकता होती है, इसलिए पानी देने का शेड्यूल बनाएं।

पानी की ज़रूरतों को अनदेखा करना:

वर्टिकल गार्डनिंग के दौरान बड़े पौधों का चयन न करना भी आपके लिए एक बड़ी गलती है।

गलत प्लांट का चयन करना: