घर में लगा गुलाब का पौधा बढ़ रहा, लेकिन नहीं आ रहे फूल तो अभी करें ये काम!

www.organicbazar.net

गुलाब के पौधे अक्सर हर किसी के घर में देखने को मिल जाते हैं।

हम अक्सर देखते हैं कि किसी के घर में तो पौधे गुलाब से भरे होते हैं, लेकिन किसी के घर में फूल ही नहीं खिलते।

गुलाब के पौधे न सिर्फ घर की खूबसूरती बढ़ाते हैं बल्कि घर को खुशबू से भरने में भी पीछे नहीं रहते हैं।

अगर आपने अपने बगीचे, छत या बालकनी में गुलाब का पौधा लगाया है लेकिन फूल नहीं खिल रहे हैं तो ये उपाय आजमाएं।

अगर आप भी गुलाब के फूलों से भरा गमला चाहते हैं तो अपने पौधे को उठाकर किसी धूप वाली जगह पर रख दें।

गमले को धूप में रखें:

गर्मी के इन दिनों में गुलाब के पौधे को खूब पानी दें लेकिन जरूरत से ज्यादा न डालें, फिर आप जल्द ही फूल आते देखेंगे।

 गमले में नमी बनायें रखें:

गमले में गोबर, कम्पोस्ट, चायपत्ती या हल्दी जैसी जैविक खाद वाले पानी का ही प्रयोग करें, इससे पौधे स्वस्थ रहेंगे और खूब फूल खिलेंगे।

खाद में जैविक खाद उपयोग करें:

गुलाब के पौधों से अधिक से अधिक फूल प्राप्त करने के लिए उनकी काट-छाँट करना आवश्यक है ताकि नई ग्रोथ हो सके।

छटाईं का ध्यान रखें: