अगर गेंदे के पौधे में पत्तियां ज्यादा और फूल कम आ रहे हैं तो जानें कारण और उपाय!

www.organicbazar.net

लोग अपने घर पर तथा गार्डन में सबसे ज्यादा फूल वाले पौधे लगाना पसंद करते हैं ।

गेंदे के लाल, पीले, ऑरेंज रंगों वाले गेंदे के फूल गार्डन को बहुत खूबसूरत बनाते हैं। 

गेंदे का फूल देखने में सुंदर और आकर्षक लगता है, लेकिन कभी-कभी गेंदे में फूलों की जगह सिर्फ पत्तियां ही नजर आती हैं।

अब आप यह मत सोचिए कि ऐसी स्थिति में क्या करें क्योंकि हम यहां आपकी बागवानी संबंधी समस्याओं का समाधान करने के लिए ही हैं।

गेंदे के फूलों को खिलने के लिए अच्छी धूप की जरूरत होती है, इसलिए गमले को धूप वाली जगह पर रखें।

धूप की कमी- 

आपको गमला पानी से पूरा नहीं भरना चाहिए। पानी तभी दें जब मिट्टी सूखी लगे। इसके लिए आप उंगलियों से छूकर चेक करें।

पानी की समस्या- 

कई बार मिट्टी खराब होने के कारण गेंदे के फूल नहीं खिलते। ऐसे में आप गोबर खाद और कम्पोस्ट को मिलाकर मिट्टी तैयार करें।

मिट्टी खराब- 

गेंदे के फूलों को कीड़े खराब कर देते हैं, इससे भी पौधे में फूल नहीं आते हैं. पौधे को कीड़ों से बचाने के लिए नीम के तेल का छिड़काव करें।

लाल-भूरे रंग के कीट-

डेड हेडिंग करने से जहां से सूखे फूल को अलग किया जाता है वहां नई कलियाँ बनना शुरू हो जाता है और हमें ज्यादा नए फूल आते हैं।

डेड हेडिंग न करना –