फ्रूट गार्डन कैसे शुरू करें, जानिए टिप्स एंड तरीके!

www.organicbazar.net

क्या आप भी अपने गार्डन में स्ट्रॉबेरी, आम, ब्लूबेरी, अंजीर, अंगूर, अमरूद, केला, नीबू जैसे फलों को उगाना चाहते हैं।  

लेकिन आपको फ्रूट गार्डनिंग के बारें में अधिक जानकारी नहीं हैं या और अपने अभी ही गार्डनिंग शुरू की हैं।

तो चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है, क्योंकि इन टिप्स से आप  आसानी से फलों का गार्डन शुरू कर सकते है।

फ्रूट गार्डन की शुरुआत करने के लिए सबसे पहले ऐसे स्थान सेलेक्ट करना होगा हैं, जहां लगभग 6-8 घंटे धूप आती हो

सही लोकेशन चुने:

फ्रूट गार्डनिंग के लिए बीज का चयन करने से पहले अपने क्षेत्र की जलवायु, मिट्टी और परिस्थितियों का ध्यान आवश्य रखें।

फलों की सही किस्म:

जैविक खाद युक्त पॉटिंग मिक्स तैयार करके अच्छी फ्रूटिंग प्राप्त की जा सकती है।

फ्रूट के लिए मिट्टी तैयार करें:

फ्रूट गार्डन में पौधे लगाने के लिए आप ग्रो बैग (जिओ फैब्रिक ग्रो बैग) का इस्तेमाल कर सकते हैं।

ग्रो बैग का इस्तेमाल करें:

फ्रूट गार्डन को खुद ही मैंटेन करना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको कुछ विशेष गार्डनिंग टूल्स की जरुरत पड़ेगी।

गार्डनिंग टूल्स का उपयोग करें:

अपने फ्रूट गार्डन में रेगुलर प्लांट लगाते रहें जिससे गार्डन के पौधों की संख्या में धीरे धीरे इजाफा होता जाएगा।

रेगुलर पौधे लगाएं: