पौधे बरसाएंगे फूल और लगेंगे ढेरो फल, बस एक बार डालें ये खाद!

www.organicbazar.net

अगर आपके गार्डन में लगे पौधे में फूल और फल नहीं आ रहे हैं।

या फिर बहुत कम आ रहे हैं तो इसका एक अहम कारण पौधों में पर्याप्त न्यूट्रिशन की कमी होती है।

यदि आप जानना चाहते हैं कि गार्डन के पौधों में फल और फूल लाने के लिए क्या करें,तो पूरी स्टोरी पढ़े।

पौधों में बोन मील फर्टिलाइजर का उपयोग फल, फूल और सब्जियों की पैदावार बढ़ाने के लिए किया जाता है।

बोन मील – Bone Meal

अगर गार्डन में लगे पौधों में भी फ्लावरिंग या फ्रूटिंग नहीं हो रही है, तो आप उनमें एप्सम साल्ट यूज़ करें।

एप्सम साल्ट – Epsom Salt

जिस पौधे में फल और फूल नहीं लग रहे हैं, तो इस स्थिति में मस्टर्ड केक फर्टिलाइजर का यूज किया जा सकता है।

मस्टर्ड केक – Mustard Cake

यह पौधे को तेजी से बड़ा करने, जड़ों की मजबूती और पौधे में फलों की संख्या को बढ़ाने में काफी हेल्पफुल होता है।

रॉक फास्फेट – Rock Phosphate

यह उर्वरक फल, फूल और सब्जियों की साइज और ग्रोथ को बढ़ाता है।

प्रोम मैन्योर – Prom Fertilizer

पोटाश फर्टिलाइजर पोटेशियम का एक प्रमुख सोर्स है जो फल, फूल और सब्जियों की साइज और ग्रोथ को बढाता है.

आर्गेनिक पोटाश – Organic Potash

पौधे लगाते समय या फलने-फूलने का सीजन आने से 8-10 दिन पहले सीवीड खाद पौधों में डालकर अच्छी फ्लावरिंग ले सकते है। 

सीवीड – Seaweed