कम जगह में बनाएं हर्ब गार्डन, बेहद काम आएंगे आपके लिए ये 5 टिप्स!

www.organicbazar.net

यदि आप गार्डनिंग के शौकीन हैं और अपने गार्डन में हर्बल प्लांट को उगाना चाहते हैं। 

 लेकिन क्या आप ऐसे स्थान पर रहते हैं, जहाँ गार्डन बनाने के लिए खुली जगह नहीं है।

अगर जगह की कमी है, तो चिंता न करें, आप अपने घर पर किचिन, बालकनी या कही भी सुंदर हर्बल गार्डन तैयार कर सकते हैं। 

अगर आप भी अपना हर्बल गार्डन तैयार करने के लिए रेडी हैं तो इन टिप्स को जरूर फॉलो करें।

अगर घर में जगह कम है तो आपको खिड़की, बालकनी या आंगन जहां सूरज की रोशनी आती हो, वहां पौधे रखने चाहिए।

उचित स्थान का चुनाव करना:

अपने घर के बालकनी गार्डन या किचिन गार्डन में बहुत से हर्ब के पौधे उगाने की सबसे बेहतरीन टिप्स है, पॉट या कंटेनर में पौधे उगाना। 

पॉट में हर्ब प्लांट लगाना:

कम जगह में ऐसे हर्बल पौधे उगाएं जिन पर मौसम के बदलाव का असर न हो।

हार्डी किस्मों का चयन करना:

कम जगह में आप वर्टिकल पॉकेट ग्रो बैग, हैंगिंग पॉट्स के साथ वर्टिकल गार्डन तैयार कर सकते है।

वर्टिकली गार्डन तैयार करना:

आप लैवेंडर, कैमोमाइल, कैलेंडुला और लेमन बाम जैसे छोटे हर्बल पौधे उगा सकते हैं।

छोटे गार्डन के लिए ये पौधे लगाएं: