गर्मियों के मौसम में पौधों में खाद कब डालें, जानें सही समय!

www.organicbazar.net

गर्मी, कई सारे पौधों के बढ़ने का मुख्य मौसम होता है। इस समय पौधों को भरपूर धूप मिलती है।

खाद देने से पौधे जल्दी से बढ़ते हैं और सुंदर फूल तथा भरपूर पैदावार देते हैं।

गर्मियों के दौरान पौधों की ग्रोथ को बनाये रखने के लिए उनमें खाद और उर्वरक डालना जरूरी होता है।

लेकिन कई लोगों के मन में गर्मी के दौरान पौधों में खाद डालने केको लेकर कई सवाल होते हैं।

पेड़ शुरूआती वसंत (फरवरी) में बढ़ना शुरू करते हैं, और उनमें मार्च माह में खाद डालना सही रहता है।

इन महीनों में खाद डालें:

आमतौर पर पौधों को ग्रोइंग सीजन के दौरान हर 2 से 4 सप्ताह में एक बार खाद डालने से फायदा होता है।

समय अंतराल में खाद डालें:

पौधों में गर्मियों के समय खाद और उर्वरक डालने का दिन का सबसे अच्छा समय सुबह या शाम का होता है।

दिन में खाद कब डालें:

आपको बहुत अधिक गर्मी के दिनों के दौरान खाद नहीं डालना चाहिए। 

इस समय खाद न दें;

 तापमान अत्यधिक गर्म है, तो इस समय खाद देने से पौधे में तनाव हो सकता है।

इसके अलावा सीजन ख़त्म होने के महीनों के दौरान भी खाद डालने की जरूरत नहीं होती है।