10 इनडोर पौधे जिन्हें साल भर उर्वरक की जरुरत नहीं होती!

www.organicbazar.net

आपने अक्सर बालकनी की रेलिंग से लटकते हुए पौधे की बेलों को देखा होगा। 

बालकनी में ऐसे पौधे लगाएं जो खूबसूरत होने के साथ-साथ देखभाल में भी आसान हों।

स्पाइडर प्लांट बिना किसी खास रख रखाव के बाद भी भी अच्छी तरह से पनप जाता है। 

स्पाइडर प्लांट:

यदि अपनी बालकनी में एलोवेरा को स्थान नहीं दिया है, तो हम आपको सलाह देते हैं कि इसे जरूर रखें।

एलोवेरा:

भारत के अधिकांश हिस्सों में इसे मनी प्लांट के नाम से जाना जाता है और इसका रखरखाव भी बहुत आसान है।

पोथोस:

भारत के हर घर में ही तुलसी का पौधा मिल जाता है। इसे लगाना भी काफी आसान होता है।

तुलसी:

किसी भी परिस्थिति और मिट्टी में यह पौधा पनपने की क्षमता रखता है। 

जेड पौधा:

कैक्टस प्लांट एक ऐसा पौधा है जो आपकी बालकनी को और भी ज्यादा आकर्षक बना देगा।

कैक्टस:

एडेनियम ओबेसम या इसे रेगिस्तानी गुलाब आपके के लिए सबसे बेहतर विकल्प है। 

रेगिस्तानी गुलाब:

यदि आप बालकनी में फूल वाले पौधे को रखना चाहते हैं, तो आँख मूँद कर स्रीवत (पैन्सी) को उगायें।

पैन्सी:

बोस्टन फ़र्न दिखने में काफी खूबसूरत होता है। इसे भी ज्यादा देखरेख की जरुरत नहीं होती।

बोस्टन फ़र्न:

रबर प्लांट में कई सारी किस्में देखने को मिलती हैं यह किसी भी परिस्थिति में पनप जाता है। 

रबर प्लांट: