केवल 6 स्टेप्स से गमले में उगाएं ताजे और रसीले फल: आम के गुठलियों से!"

www.organicbazar.net

वैसे हममें से ऐसा कोई नहीं है जो गर्मियों में मीठे आमों का मजा नहीं लेना चाहेगा.

हम सभी गर्मियों में आम तो खरीदते हैं और उन्हें खाने के बाद उनकी गुठलियां फेंक देते हैं।

लेकिन उन फेंकी गई गुठलियों को देख कर ऐसा नहीं लगता कि आम का पौधा घर में लगा होता।

तो क्या अभी भी सोच रहे हैं, सोचिए मत, अपनी मनपसंद आम की किस्म उगाने के लिए ऐसे कीजिए तैयारी।

सबसे पेहले आप आम को ऐसे खाएं कि गुठली अच्छी तरह से साफ हो जाए या फिर पानी से अच्छी तरह धों लें. 

स्टेप 1: 

अब साफ की हुई गुठलियों को धीरे-धीरे और सावधानी से खोलें या काटें।

स्टेप-2:

अब आप आम के सॉफ्ट बीज की ऊपरी परत को हल्के हाथ से निकल कर अलग कर दे.।

स्टेप-3:

अब बीजों को कोको पीट या नारियल के छिलके को कंटेनर में रखें, और ऊपर से पानी छिड़क कर रख दें।

स्टेप- 4:

इसके बाद आपको यह करना है की कंटेनर को ढक्कन से ढक कर, छांव में एक जगह पर रख दें।

स्टेप-5:

आपको इस बात का हमेशा ध्यान रखना है कि नारियल के छिलके या कोको पीट में हमेशा नमी बनी रहे।

स्टेप्स-6:

उचित देखभाल से 10 दिनों के बाद बीजों के एक तरफ से लंबी जड़ें निकलनी शुरू हो जानी चाहिए।

आम का पौधा गर्म उष्णकटिबंधीय जलवायु में उगता है,जब तापमान 25 F (-3 C) से नीचे चला जाता है तो यह मर जाता है।

तापमान:

जब आपका पौधा छोटा होता है तब उस समय लगातार पौधे की झाड़ीदार विकास के लिए प्रूनिंग या पिंचिंग करें।

पिंचिंग और प्रूनिंग:

आम के पेड़ की अच्छी वृद्धि के लिए बायो एनपीके जैसे संतुलित उर्वरक दें।

उर्वरक दें: