समर फ्लावर गार्डन कैसे शुरू करें, जानिए टिप्स एंड ट्रिक!

www.organicbazar.net

सभी बागवान गर्मियों के आने का इंतजार कर रहे थे, अब आखिरकार फरवरी आ ही गया।

गर्मी का मौसम ऐसा होता है जिसमें आप अन्य मौसम की तुलना में तरह-तरह के फूल लगा सकते हैं।

 यदि आप भी फ्लावर गार्डन स्टार्ट करने के बारे में सोच रहे हैं, तो यह बहुत ही रोमांचक ख्याल हैं।

 फ्लोवरिंग गार्डन स्टार्ट करने के लिए हमें कुछ महत्वपूर्ण बातों पर ध्यान देना होता हैं जैसे की।

एक फ्लावर गार्डन की शुरुआत करने के लिए सबसे अहम होता है सही धूप वाली लोकेशन का चयन करना।

सही स्थान का चयन:

खूबसूरत फूलों के लिए गार्डन में रंग-बिरंगे गमले, वर्टिकल पौधे और दीवार की सजावट होना जरूरी है।

गार्डन की डिज़ाइन:

मौसम और जगह के अनुकूल फ्लावर को चुनना चाहिए। फूलों का रंग, साइज और वेरायटी का ध्यान जरूर रखें।

सही फूल चुनें:

जैविक तरीके से फूलों का गार्डन बनाने के लिए मिट्टी में किचन वेस्ट खाद और गोब खाद मिलाएं।।

मिट्टी तैयार करें:

फूलों के गार्डन के लिए विभिन्न प्रकार के गमलों का उपयोग करें जैसे वॉल गार्डन हैंगिंग पॉट, वर्टिकल ग्रो बैग

गमले का चयन करें:

गार्डनिंग की अच्छी शुरुआत के लिए गार्डनिंग टूल में जरुरी है हैंड ट्रॉवेल, वाटर कैन, गार्डनिंग ग्लव्स, प्रूनिंग शियर्स। 

गार्डनिंग टूल्स:

प्लांट की अच्छी ग्रोथ के लिए ऑर्गनिक खाद जैसे कम्पोस्ट, वर्मीकम्पोस्ट, गोबर की खाद, नीम खाद का उपयोग करें। 

जैविक खाद: