गमलो में चाहते है आंवले का पौधे उगना तो ऐसे शुरू करें तैयारी !

www.organicbazar.net

आंवले का पौधा बहुत ही शुभ माना जाता है और इसमें आयुर्वेदिक गुण भी होते हैं।

इसके सेवन से बाल सफेद न होना, आँखों की रोशनी बढ़ना जैसे कई सारे फायदे शरीर को होते हैं।

इन्ही कारणों से हर किसी को अपने घर में आंवले के पौधे को जरूर लगाना चाहिए। 

यदि आप भी जानना चाहते हैं कि आंवले को घर पर बीज से कैसे उगाएं तो यह स्टोरी आपके लिए ही है।  

मिट्टी में आंवला के बीज लगाने का बेस्ट टाइम जनवरी से फरवरी और जुलाई से सितम्बर का होता है।

आंवले कब लगाएं:

मिट्टी का तापमान लगभग 25-35°C होने पर आंवला के बीज अच्छी तरह से जर्मिनेट होते हैं।

मिट्टी का तापमान:

इंडियन गूसबेरी को उगाने के लिए दोमट मिट्टी या चिकनी मिट्टी का इस्तेमाल किया जाना चाहिए।

सॉइल मिक्स (Soil Mix)

आप उचित आकार के ग्रो बैग (6 से 10 इंच) में आंवले के बीज को 0.6 सेंटीमीटर की गहराई में लगा दें।

बीज की गहराई:

अनुकूल जलवायु मिलने पर आंवला के बीज 30 से 50 दिन में जर्मीनेट हो जाते हैं।

जर्मिनेशन टाइम:

इंडियन गूसबेरी के पौधों को अच्छी तरह से ग्रो करने के लिए भरपूर धूप की आवश्यकता होती है।

सूर्य प्रकाश:

आँवला के पौधे बड़े होने पर पानी तभी दें, जब पौधे की मिट्टी की ऊपरी परत सूखी दिखाई दें।

पानी:

आँवला के पौधे की ग्रोथ के लिए समय-समय पर पुरानी गोबर खाद, वर्मीकम्पोस्ट खाद दे सकते हैं।

खाद और उर्वरक: