गमलो में ऐसे उगाएं इन खिल-खिले पीले और ऑरेंज फूलों वाला टिकोमा का पौधा!

www.organicbazar.net

क्या आप गार्डन की सुंदरता बढ़ाने के लिए फूलों का पौधा लगाने की सोच रहे हैं?

तो इस बार आपको टिकोमा जैसे बेहद आकर्षक फूल उगाने के  बारे में सोचना चाहिए।

अगर अपने फैसला कर लिया है तो फिर चलिए जानते है की किस तरह देखभाल के साथ इसे उगा सकते हैं। 

टिकोमा के पौधे को आप गमले में फरवरी से लेकर नवंबर तक कभी भी लगा सकते हैं। 

टिकोमा कब लगाएं:

टिकोमा का पौधा आप बीज और कटिंग दोनों तरीकों से नया पौधा तैयार कर सकते हैं.

टिकोमा प्लांट कैसे लगाएं; 

टिकोमा प्लांट लगाने के लिए मिट्टी का पीएच मान आमतौर पर 6.0 से 7.5 के बीच होना चाहिए।

मिट्टी का पीएच:

टिकोमा पौधा उगाने के लिए 20 डिग्री सेल्सियस से 30 डिग्री सेल्सियस बीच उचित तापमान माना जाता हैं।

टिकोमा के लिए तापमान:

पौधा लगाने के लिए उचित आकार के 15 x 15 इंच (W x H) का गमला या ग्रो बैग चुनें।

ग्रो बैग का साइज:

टिकोमा कटिंग लगाने के बाद पौधों को सुबह या शाम को अच्छी तरह से पानी दें।

प्लांट को पानी देना:

पौधा लगाने के बाद गमला या ग्रो बेग को ऐसे स्थान पर रखे जहां सूर्य का प्रकाश अच्छे से मिल सके।

सूर्य प्रकाश:

टिकोमा प्लांट की प्रूनिंग सही तरीके से करने की वजह से पौधा स्वस्थ रहता हैं। 

प्रूनिंग करना: