गुलाब की पंखुड़ियों से खाद बनाएं जो आपके गमले को फूलों से भर देगी!

www.organicbazar.net

बस ठंडी हवा में खिले रंग-बिरंगे फूलों के साथ घर के अंदर बैठने की कल्पना करें।

ऐसा सोचते ही आपके मन को एक अलग सी ख़ुशी का एहसास होने लगता है.

बेशक अगर घर में पेड़-पौधे हों तो उन्हें लेकर कई शिकायतें देखने को मिलती हैं।

जैसे पौधे में फूल न आना, ऐसा ज्यादातर फल और सब्जियों के पौधों के साथ होता है।

हम आपको एक ऐसी फ़र्टिलाइज़र के बारे में बताने जा रहे हैं गमलों को फूलों से भर देगा।

दोस्तों गुलाब की पंखुड़ियों में बहुत सारे पोषक तत्व मौजूद होते हैं जिससे आप खाद बना सकते हैं।

गुलाब का यूज़:

इस असरदार खाद को तैयार करने के लिए सबसे पहले मुरझाए हुए गुलाब तोड़ लें।

मुरझाए गुलाब लें:

अब गुलाब की पंखुड़ियों को अच्छी तरह सूखने के लिए धूप में रख दें।

धूप में सुखाएं:

इसके बाद खी पत्तियों को हाथो से क्रश कर मिक्सी में ग्राइंड कर लें। 

मिक्सी में ग्राइंड करें:

अब इस पाउडर से मिट्टी की गुड़ाई करके मिलाएं और फिर गमलों में जादू देखें।

उपयोग करें: