कोल्ड ड्रिंक या खाली बोतलें न फेंकें, ऐसे तैयार करें वर्टिकल गार्डन!

www.organicbazar.net

अगर आप भी DIY और गार्डनिंग के शौकीन हैं तो दोनों का कॉम्बिनेशन कैसा रहेगा।

गार्डनर घर में पड़े पुराने डिब्बे, बाल्टी और टब में तरह-तरह के पौधे उगाकर रखते हैं।

लेकिन जरा आप सोचिए की ख़राब पड़े प्लास्टिक की बोतल को वर्टिकल गमलो में कन्वर्ट कर दिया जाये तो।  

यह तरीका न केवल कम खर्चीली है बल्कि प्रकृति के अनुकूल भी है। 

प्लास्टिक की बोतलों और कैन के निचले हिस्से को काटकर ढक्कन में ड्रेनेज के लिए तीन-चार छेद बनाकर प्लांटर्स की तरह यूज़ करें।

बोतल से बनाएं प्लांटर: 

1

आप एक बड़ी बोतल को काटकर दो छोटे-छोटे प्लांटर तैयार कर सकते है। 

बोतल को दो भाग बनाएं:

2

आप दो लीटर की बोतल का यूज़ करके रेलिंग प्लांटर भी तैयार कर पोर्टुलका और पेटुनिया जैसे पौधे उगा सकते हैं। 

 रेलिंग प्लांटर:

3

प्लांटर बनाने का सबसे आसान तरीका यह है कि बोतल को बीच से ऐसे काटें कि वह गमले के रूप में काम आए।

बीच से काटकर बनाएं प्लांटर:

4