पौधों की ग्रोथ तेजी से बढ़ाने के लिए ये 7 चीजें है सबसे महत्वपूर्ण!

www.organicbazar.net

हम अपने घरो में फल-फूल, सब्जियों, जड़ी-बूटियों वाले पेड़ पौधे लगाते हैं।

लेकिन कई बार उचित देखभाल के बाद भी पौधे बहुत धीरे-धीरे बढ़ते हैं।

पौधों की वृद्धि सही तरीके से न होना हमें कहीं न कहीं निराश करता है। 

ऐसे में आपके लिए यह जानना जरूरी है कि पौधों के विकास के लिए किन चीजों की जरूरत होती है?

पौधों के आकार और उनकी जड़ों के विस्तार के अनुसार पौधों को उचित आकार के गमलों में लगाना चाहिए।

सही आकार के कंटेनर:

टेरिस गार्डन के लिए आपको अच्छी गुणवत्ता वाले बीज या छोटे किस्म के पौधों का चयन करना चाहिए।

चुनें अच्छी किस्म के पौधे:

पौधों की ग्रोथ बढ़ाने के लिए जरुरी है की ऐसी जगह चुने जहां उन्हें जरूरत के अनुसार धूप मिलती रहे।

उचित जगह का चयन:

बेहतर वृद्धि और विकास के लिए नियमित रूप से पौधों को पानी देना आवश्यक होता है।

सही तरीके से दें पानी:

स्वस्थ विकास व अच्छी उपज के लिए पौधों की छटाई करना आवश्यक है।

ग्रोथ के लिए प्रूनिंग करें: 

तेज सर्दियों से बचाने के लिए पौधों को घास, सूखी पत्तियों, लकड़ी के टुकड़ों से मल्चिंग करें।

मल्चिंग व खरपतवार नियंत्रण:

होम गार्डन या टेरिस गार्डन में लगे पौधों के पूरे विकास के लिए जैविक खाद व उर्वरकों का उपयोग बहुत जरुरी है।

वृद्धि के लिए उर्वरक: