www.organicbazar.net
Om Thakur
सब्जियों के पौधों को गर्मी के मौसम में अधिक देखभाल की आवश्यकता होती है,जिससे तेज धूप में भी वे फलते-फूलते रहें। इसलिए इस स्टोरी में आप जानेंगे कि गर्मी के मौसम में सब्जी के पौधों की देखभाल कैसें करें?
आपके गार्डन या गमले की मिट्टी, सब्जियों और अन्य पौधों की वृद्धि को सीधा प्रभावित करती है। इसलिए गार्डन की मिट्टी का परीक्षण अवश्य कराएँ, जिससे आवश्यक पोषक तत्व मिट्टी में मौजूद हैं या नहीं इसका पता चल सकें।
अन्य मौसम की तुलना में गर्मियों के समय सब्जियों को तेजी से बढ़ने के लिए पर्याप्त मात्रा में पानी की आवश्यकता होती है। आप गर्मियों के समय उनकी जरूरत के अनुसार दिन में 2 बार वॉटर केन की मदद से पानी दे सकते हैं।
अगर आपके गमले या ग्रो बैग की मिट्टी अब पुरानी हो गई है और अभी भी उसी मिट्टी में सब्जियां उगाने का काम कर रहें हैं, तो इस मिट्टी में लगे पौधों का विकास धीमा हो सकता है। मिट्टी की गुणवत्ता में सुधार करने के लिए आप इसमें जैविक खाद का प्रयोग कर सकते हैं।
गमले या ग्रो बैग में लगे सब्जियों के पौधों को खरपतवार से बचाने के लिए, आप पौधों के आस-पास मिट्टी में मल्चिंग कर सकते हैं।
पौधे लगे गमलो को ऐसे स्थान पर रखें, जहां पौधों को उनकी जरूरत के अनुसार धूप मिल सकें। पौधों को बहुत तेज धूप से बचाने के लिए, आप शेड नेट का उपयोग कर सकते हैं।
गमलों में लगाई हुई सब्जियों को नियमित रूप से चेक करें, जिससे आप पौधों की बीमार या कीट ग्रस्त पत्तियां व शाखाओं को हटा सकें। पौधों से क्षतिग्रस्त भागों को आप प्रूनर (pruner) की मदद से अलग कर सकते हैं।
गर्मियों के समय सब्जियों को अनिश्चित समय पर खाद देना आपके पौधों को नुकसान पहुंचा सकता है। पौधों को खाद देने के लिए आप सुबह या शाम का समय चुन सकते हैं।
अगर आपने सब्जियाँ लगाते समय गमले की मिट्टी में खाद मिलाया था, तो अब आप पौधों की उनकी जरूरत के अनुसार 30-45 दिन के अंतराल से खाद दे सकते हैं।
गीली मिट्टी में खाद देने से बचें। जब मिट्टी सूखी हो, तभी खाद देना चाहिए और फिर पानी दें।