samiksha tiwari  www.organicbazar.net

संतुलित उर्वरक क्या है, पौधे के लिए कैसे बनाये !

यह एक उर्वरक होता है, जिसमें समान मात्रा में एनपीके अर्थात नाइट्रोजन (N), फास्फोरस (P) और पोटेशियम (K) होता है। हम इस उर्वरक को समान अनुपात जैसे- 10-10-10, 5-5-5, 12-12-12 आदि से प्रदर्शित करते हैं।

यह पूर्ण उर्वरक पौधे को किसी भी प्रकार का नुकसान नहीं पहुंचाता है और उत्पादकता को भी बढ़ता है।

पौधे के लिए तरल संतुलित उर्वरक कैसे बनाएं;

घुलनशील सीवीड – 1 बड़ा चम्मच या 15 मिली

अल्फाल्फा मील (पोटेशियम के लिए) – 2.5 बड़े चम्मच या 37.5 मिली

 ब्लड मील (नाइट्रोजन के लिए) – 1 बड़ा चम्मच या 15 मिली।

सॉफ्ट रॉक फॉस्फेट (फॉस्फोरस के लिए) – 1 बड़ा चम्मच या 15 मिली।

नल का पानी – 1 गैलन या लगभग 3.8 लीटर ले

सामग्री को अच्छी तरह मिलाएं, जिससे आपका संतुलित तरल उर्वरक बनकर तैयार हो जाएगा

अगर आपको इस स्टोरी में दी गयी जानकारी अच्छी लगी हो तो स्टोरी को शेयर करें एवं ऑनलाइन गार्डनिंग प्रोडक्ट्स खरीदने के लिए भारत की बेस्ट गार्डनिंग ई -कॉमर्स प्लेटफार्म Www.OrganicBazar.Net पर  विजिट करें !