क्या गमले में लगा आर्किड का पौधा सूख रहा है!

Samiksha Tiwari

www.organicbazar.net

आर्किड एक बेहद खूबसूरत गुच्छेदार फूलो में से एक है यह शाकाहारी मोनोकॉट्स हैं। हमारे भारत के हिमालय क्षेत्र के दक्षिण पहाड़ पर आर्किड की कई अन्य प्रजातियां पाई जाती है।  

कौन से उपाय अपनाये ;

आपने घर पर आर्किड का पौधा उगाया है तो ध्यान रखे उसकी जड़ो को पर्याप्त मात्रा में हवा और धूप मिलती रहे।

आर्किड के पौधे को गर्मियों के समय पर सीधे सूरज के प्रकश में ना रखे इससे पौधे के पत्ते जल सकते है।

आर्किड की जांच समय -समय पर करते रहे। कम धूप मिलने पर इसकी पत्तियां हरी हो जाती है और अधिक प्रकाश मिलने पर आर्किड के पत्ते हल्के लाल रंग और भूरे रंग के दिखाई देते है। 

आर्किड के पौधे को अधिक पानी की आवश्यकता नहीं होती है इसलिए जरुरत पड़ने पर ही पानी दे।

अगर आपको आर्किड के पत्तियों में परिवर्तन देखने को मिलता है अर्थात उसकी पत्तियां अधिक मोटी दिखाई पड़ती है तो उसे जादा पानी की जरुरत होती है।

गमले या ग्रो बैग में लगे ऑर्किड प्लांट्स को बढ़ते समय आप हर 2-3 सप्ताह के अंतराल में लिक्विड खाद दे सकते है।

अगर आपको इस स्टोरी में दी गयी जानकारी अच्छी लगी हो तो स्टोरी को शेयर करें एवं ऑनलाइन गार्डनिंग प्रोडक्ट्स खरीदने के लिए भारत की बेस्ट गार्डनिंग ई -कॉमर्स प्लेटफार्म Www.OrganicBazar.Net पर  विजिट करें !