टैरेस गार्डन में नीम खली के उपयोग से होगे यह फायदे !

Samiksha Tiwari

www.organicbazar.net

नीम खली

नीम खली पूर्ण रूप से आर्गेनिक फ़र्टिलाइज़र है, जिसे नीम के बीज, पत्तों और छाल को कुचलकर, तेल को अलग करके बनाया जाता है,नीम खली में ओमेगा फैटी एसिड, अज़ादिरेक्टिन और NPK जैसे पोषक तत्व होते हैं और साथ ही आइसोप्रेनॉइड भी होते हैं।

नीम केक का इस्तेमाल से सब्जी और फूलों की पैदावार में 15 से 25 प्रतिशत की वृद्धि देखने को मिलती है।

नीम खली पौधों की जड़ और मिट्टी को नेमाटोड , कवक, बैक्टीरिया और सफ़ेद चीटियों से सुरक्षित रखती है।

मिट्टी के साथ नीम खली को मिलाने से यह अपघटन पर कार्बनिक अम्लों का उत्पादन करती है।

नीम केक पाउडर फसलों और पौधों की जड़ों के बेहतर विकास  सुधार करने में मदद करता है।

नीम खली, नाइट्रिफिकेशन इन्हिबिटर के रूप में भी कार्य करती है।

नीम की खली मिट्टी के बैक्टीरिया को कम कर केंचुओं के उत्पादन में मदद करती है।

वेजिटेबल सीड खरीदने के लिए यहाँ क्लिक करें

बायोडिग्रेडेबल होने के साथ-साथ नीम केक का उपयोग विभिन्न प्रकार के उर्वरकों के साथ किया जा सकता है।

अगर आपको इस स्टोरी में दी गयी जानकारी अच्छी लगी तो स्टोरी को शेयर जरुर करे एवं गार्डनिंग प्रोडक्ट्स को ऑनलाइन खरीदने के लिए भारत का बेस्ट गार्डनिंग प्रोडक्ट्स ई -कॉमर्स प्लेटफार्म Www.OrganicBazar.Net को विजिट जरुर करे !