होम गार्डन में डैफोडिल के बल्ब लगाने की आसान विधि!

www.organicbazar.net

Samiksha Tiwari

डैफोडिल, जिसे नरगिस का फूल भी कहा जाता है, सामान्यतौर पर यह फूल कप के आकार में, मीठी सुगंध तथा पीली और सफ़ेद पंखुड़ियों वाले होते हैं।

यदि आप अपने गार्डन को डैफोडिल के सुंदर फूलों से भरना चाहते हैं,तो जाने पौधे के बल्ब लगाने की विधि;

जब मिट्टी का तामपान 15 डिग्री सेल्सियस के आसपास हो, तब डैफोडिल के बल्ब लगाना अच्छा होता है।

 सबसे पहले एक उचित आकार का गमला लें।

अब गमले में पॉटिंग सॉइल मिक्स भरें।

डैफोडिल बल्बों के नुकीले सिरों को ऊपर की ओर रखते हुए लगभग 4-6 इंच गहरा या मिट्टी की 2 इंच की परत से ढंके।

मार्वेल ऑफ पेरू के फूल को गुल अब्बास, चार बजे के फूल (Four O’ Clock Flower) के नाम से भी जाना जाता है। यह कोमल तथा सुगंधित फूल लाल, सफेद, पीले और गुलाबी तुरही (trumpet) के आकार में खिलते हैं।

अब गमले को वाटर कैन की मदद से गहराई से पानी दें।

मार्वेल ऑफ पेरू के फूल को गुल अब्बास, चार बजे के फूल (Four O’ Clock Flower) के नाम से भी जाना जाता है। यह कोमल तथा सुगंधित फूल लाल, सफेद, पीले और गुलाबी तुरही (trumpet) के आकार में खिलते हैं।

बल्ब लगे हुए गमले को पूर्ण सूर्य प्रकाश या आंशिक छाया में रखें।

अगर आपको इस स्टोरी में दी गयी जानकारी अच्छी लगी तो स्टोरी को शेयर जरुर करे एवं गार्डनिंग प्रोडक्ट्स को ऑनलाइन खरीदने के लिए भारत का बेस्ट गार्डनिंग प्रोडक्ट्स ई -कॉमर्स प्लेटफार्म Www.OrganicBazar.Net को विजिट जरुर करे !