मॉर्निंग ग्लोरी की देखभाल कैसे करे ?

Samiksha Tiwari

www.organicbazar.net

मॉर्निंग ग्लोरी फ्लावर प्लांट तेजी से बढ़ने वाला एक वार्षिक पौधा है, जो बेल के रूप में बढ़ता है। इसे इपोमिया पुरपुरिया के नाम से भी जाना जाता है। 

मॉर्निंग ग्लोरी फ्लावर प्लांट तेजी से बढ़ने वाला एक वार्षिक पौधा है, जो बेल के रूप में बढ़ता है। इसे इपोमिया पुरपुरिया के नाम से भी जाना जाता है। 

घर पर गमले में मॉर्निंग ग्लोरी के बीज लगाने का सबसे अच्छा समय शुरुआती वसंत (फरवरी-मार्च) का होता है। अगर आपके गार्डन एरिया का तापमान 17°C या इससे अधिक है, तो आप मोर्निंग ग्लोरी के बीज आउटडोर लगा सकते हैं।

घर पर मॉर्निंग ग्लोरी पौधे की देखभाल करने के लिए इन टिप्स को फॉलो करे :

गमले में लगे हुए मॉर्निंग ग्लोरी की बेल को नियमित रूप से पानी देने पर वे गर्मियों के मध्य तक फूलना शुरू कर देती हैं।

पानी

मोर्निंग ग्लोरी की बेल पर केवल तब ही फूल खिलते हैं, जब वे प्रत्यक्ष धूप में रखे होते हैं। अधिक फूल खिलने को बढ़ावा देने के लिए अपने मॉर्निंग ग्लोरी प्लांट को ऐसे स्थान पर रखें, जहाँ उन्हें रोजाना कम से कम 6-8 घंटे की धूप मिल सके।

धूप

मार्वेल ऑफ पेरू के फूल को गुल अब्बास, चार बजे के फूल (Four O’ Clock Flower) के नाम से भी जाना जाता है। यह कोमल तथा सुगंधित फूल लाल, सफेद, पीले और गुलाबी तुरही (trumpet) के आकार में खिलते हैं।

घर पर गमले या आउटडोर गार्डन में लगे हुए मोर्निंग ग्लोरी के पौधे को आप उनकी ग्रोइंग स्टेज में हर चार से पांच सप्ताह में कम नाइट्रोजन वाली खाद दे सकते हैं।

उर्वरक

गर्मियों के समय मिट्टी के बार-बार सूखने की अधिक सम्भावना होती है, चूँकि मोर्निंग ग्लोरी के पौधे नम मिट्टी में उगना पसंद करते हैं, इसीलिए गर्मियों के समय पौधों के आस-पास पर्याप्त नमी बनाये रखने के लिए मल्चिंग करें।

मल्चिंग

पौधों को नीचे से और पर्याप्त पानी देना सुनिश्चित करें साथ ही ओवरवाटरिंग से बचें। अधिक नमी रहती है, तो पौधे कई तरह के फंगल इन्फेक्शन जैसे लीफ स्पॉट, स्टेम रोट, थ्रेड ब्लाइट  इत्यादि रोगों से प्रभावित हो सकते हैं।

कीट और रोग

मोर्निंग ग्लोरी के पौधे बेल के रूप में बढ़ते हैं, इसीलिए अपने इन फूल वाले पौधों की सुन्दरता को बनाये रखने और उनकी बेहतर ग्रोथ के लिए रस्सी या क्रीपर नेट से सहारा दें।

सपोर्ट

अगर आपको इस स्टोरी में दी गयी जानकारी अच्छी लगी तो स्टोरी को शेयर जरुर करे एवं गार्डनिंग प्रोडक्ट्स को ऑनलाइन खरीदने के लिए भारत का बेस्ट गार्डनिंग प्रोडक्ट्स ई -कॉमर्स प्लेटफार्म Www.OrganicBazar.Net को विजिट जरुर करे !