गार्डेनिआ को कलम से उगाने की बेहद आसान विधि !

Samiksha Tiwari

www.organicbazar.net

 गार्डेनिया (गंधराज ,अनन्त,केप चमेली) एक सदाबहार झाड़ीदार फूल वाला पौधा है, जो अपने सुगंधित, मलाईदार सफेद फूलों और मोटी, चमकदार पत्तियों के लिए जाने जाते हैं।

इन पौधों के फूलो में आयुर्वेदिक गुण पाया जाता है जिसका उपयोग घावों, त्वचा रोगों,अल्सर, मसूड़े की सूजन, सिरदर्द,  और नेत्र रोगों आदि के उपचार के लिए किया जाता है।

घर पर गमले में गार्डेनिया (गंधराज) की कलम या कटिंग लगाने के लिए निम्न स्टेप्स फॉलो करें:

 गार्डिनिया के स्वस्थ पौधे की लीफ नोड से लगभग 5-6 इंच का तना काटें।

अब ऊपर 4 पत्तियों को छोड़कर निचली सभी पत्तियों को हटा दें।

तने के कटे हुए सिरे को रूटिंग हॉर्मोन में डुबो कर कटिंग के आधे भाग को छेद में लगाएं और मिट्टी भर दें।

मार्वेल ऑफ पेरू के फूल को गुल अब्बास, चार बजे के फूल (Four O’ Clock Flower) के नाम से भी जाना जाता है। यह कोमल तथा सुगंधित फूल लाल, सफेद, पीले और गुलाबी तुरही (trumpet) के आकार में खिलते हैं।

इसके बाद पानी देकर मिट्टी को नम बनाएं और गमले को प्लास्टिक बैग से कवर करें। उसे किसी ऐसे स्थान पर रखें, जहाँ तापमान कम से कम 23°C हो और अप्रत्यक्ष धूप आती हो।

अगर आपको इस स्टोरी में दी गयी जानकारी अच्छी लगी हो तो स्टोरी को शेयर करें एवं ऑनलाइन गार्डनिंग प्रोडक्ट्स खरीदने के लिए भारत की बेस्ट गार्डनिंग ई -कॉमर्स प्लेटफार्म Www.OrganicBazar.Net पर  विजिट करें !