जाने, पौधों को फंगस से कैसे बचाए !

Samiksha Tiwari

www.organicbazar.net

यह पौधों में होने वाली एक गंभीर बीमारी है, जिसकी शुरुआत तो पत्तियों से होती है, लेकिन इन्फेक्शन बढ़ने पर यह तनों, फूलों तथा फलों को भी प्रभावित करने लगती है। जाने फंगस के पौधे को बचाने के उपाय ।

 अपने पॉटेड प्लांट्स को बाहर की ठंडी हवाओं से बचाएं।

 पौधे की पत्तियों को गीला करने से बचें।

इनडोर प्लांट्स को सुबह के समय पानी दें, जिससे पत्तियों को सूखने का पर्याप्त समय मिल सके।

मार्वेल ऑफ पेरू के फूल को गुल अब्बास, चार बजे के फूल (Four O’ Clock Flower) के नाम से भी जाना जाता है। यह कोमल तथा सुगंधित फूल लाल, सफेद, पीले और गुलाबी तुरही (trumpet) के आकार में खिलते हैं।

 पॉटेड प्लांट्स के बीच उचित दूरी बनाये रखें, जिससे उनके आसपास हवा का प्रवाह ठीक तरह से हो।

अगर आपको इस स्टोरी में दी गयी जानकारी अच्छी लगी तो स्टोरी को शेयर जरुर करे एवं गार्डनिंग प्रोडक्ट्स को ऑनलाइन खरीदने के लिए भारत का बेस्ट गार्डनिंग प्रोडक्ट्स ई -कॉमर्स प्लेटफार्म Www.OrganicBazar.Net को विजिट जरुर करे !