गार्डन में रेडी टू यूज पॉटिंग सॉइल के उपयोग व फायदे !

Samiksha Tiwari

www.organicbazar.net

यदि आप घर पर गमले में पौधे लगाना चाहते है, तो रेडी टू यूज़ पॉटिंग सॉइल आपके लिए बेस्ट है । यह मिट्टी 100% प्राकृतिक इंग्रेडिएंट से बनी है, जो साफ़ एवं गंधहीन है। इसके उपयोग से होने वाले फायदे आगे की स्लाइड में दी गयी है !

रेडी टू यूज़ पॉटिंग सॉइल में माइक्रो एवं मैक्रो न्यूट्रीएंट्स पर्याप्त मात्रा में पाए जाते हैं, जो पौधों की हेल्दी ग्रोथ को बनाये रखने में मदद करते हैं।

यह मिट्टी कॉम्पैक्ट नहीं होती है, जिसके कारण यह गमले में पौधे लगाने के लिए सबसे बेस्ट सॉइल है।

 इसका एंटी-फंगल गुण भी पौधों की हेल्दी ग्रोथ को बढ़ाने में मदद करता है।

मार्वेल ऑफ पेरू के फूल को गुल अब्बास, चार बजे के फूल (Four O’ Clock Flower) के नाम से भी जाना जाता है। यह कोमल तथा सुगंधित फूल लाल, सफेद, पीले और गुलाबी तुरही (trumpet) के आकार में खिलते हैं।

 रेडी टू यूज़ पॉटिंग सॉइल सीधे गमले में पौधे लगाने के लिए तैयार है, जिसमें किसी भी प्रकार के सुधार करने या खाद मिलाने की जरूरत नहीं है।

अगर आपको इस स्टोरी में दी गयी जानकारी अच्छी लगी तो स्टोरी को शेयर जरुर करे एवं गार्डनिंग प्रोडक्ट्स को ऑनलाइन खरीदने के लिए भारत का बेस्ट गार्डनिंग प्रोडक्ट्स ई -कॉमर्स प्लेटफार्म Www.OrganicBazar.Net को विजिट जरुर करे !