www.organicbazar.net

 Om Thakur

घर के अन्दर लगे पौधों में प्रकाश की कमी के लक्षण !

यदि आपके हाउस प्लांट्स अँधेरे वाली या कम रोशनी वाली जगह पर रखें हैं और उनकी ग्रोथ नहीं हो रही है, तो आपको उन पौधों को प्रकाश में रखने की जरूरत है। प्रकाश की कमी के कारण इनडोर पौधों या सीडलिंग पर निम्न लक्षण दिखाई देते हैं, जैसे:

पौधों के तने लंबे और पतले होना

लंबे और पतले तने वाले पौधे में यदि पत्तियों की कम मात्रा होती है, तो उसे लेगी पौधे (Leggy Plant) के रूप में जाना जाता है। जब इनडोर पौधों को पर्याप्त प्रकाश नहीं मिल रहा होता है, तो वे सूर्य के प्रकाश तक पहुंचने के लिए अपने तनों और शाखाओं को लंबा करने लगते हैं। इसका परिणाम यह होता है कि पत्तियाँ ओर अधिक दूर-दूर हो जाती हैं।

पौधे का प्रकाश की ओर झुकना

यदि घर के अन्दर कमरे में रखा पौधा खिड़की, दरवाजे, या तेज रोशनी वाले क्षेत्रों से आने वाले प्रकाश की दिशा में बढ़ने लगता है, तो यह भी एक संकेत है कि आपके हाउस प्लांट या पौधे को प्रकाश की जरूरत है। पौधों का प्रकाश की ओर मुड़ने की इस क्रिया को फोटोट्रोपिज्म (Phototropism) कहा जाता है।

पत्तियों का पीला या ब्राउन होना

पौधे प्रकाश की कमी के कारण क्लोरोफिल का उत्पादन नहीं कर पाते और इसीलिए पौधे की पत्तियां धीरे-धीरे अपना गहरा हरा रंग खोने लगती हैं, कुछ समय बाद पत्तियां पीली पड़ने लगती हैं और गिरने लगती हैं। आमतौर पर इनडोर प्लांट्स उस तरफ से पीले होते हैं, जो प्रकाश स्रोत या लाइट से दूर होते हैं।

ग्रो बैग खरीदने के लिए यहाँ क्लिक करें !

इंडोर पौधे में कम फूल लगना

यदि आपने घर के अन्दर अफ्रीकन वायलेट जैसे इनडोर फ्लावर प्लांट्स को लगा रखा है लेकिन उसमें फूल नहीं आ रहें हैं तो इसका एक प्रमुख कारण रोशनी की कमी हो सकता है। ऐसी स्थिति में आपको पौधे को लाइट में रखने की जरूरत है।

पौधे की ग्रोथ रुकना

कई बार इनडोर पौधे हरे-भरे और घने तो दिखाई देते हैं, लेकिन उनमें नई ग्रोथ नहीं होती हैं, और इसका कारण प्रकाश की कमी होता है। ऐसी स्थिति में पौधों को ग्रो लाइट में रखने की आवश्यकता होती है।

पौधे की मिट्टी का न सूखना

पानी प्रकाश संश्लेषण करने का एक प्रमुख घटक है। यही वजह है कि जब प्रकाश संश्लेषण करने के लिए प्रकाश की कमी होती है, तो पौधा पानी नहीं सोख पाता है। इसके परिणामस्वरूप मिट्टी अधिक समय तक नम बनी रहती है, परिणामस्वरूप जड़ें सड़ने लगती हैं और पत्तियां पीली पड़ने लगतीं हैं।

वेरीगेटेड प्लांट्स के पत्ते पूरे हरे होना

जिन पौधों की पत्तियां आंशिक हरी और आंशिक सफ़ेद होती हैं उन्हें वेरीगेटेड प्लांट्स कहा जाता है। स्नेक प्लांट, गोल्डन पोथोस, जेड पोथोस आदि इसके उदाहरण हैं। यदि इन पौधों की पत्तियों से सफेद रंग गायब होने लगे और पत्तियां पूरी हरी होने लगें, तब इन पौधों को प्रकाश में रखने की जरूरत है।