www.organicbazar.net
Om Thakur
बड़े पौधों को ऐसे करें रिपॉट, तो नहीं मरेगा पौधा !
पौधों को उगाने और उनकी अच्छी ग्रोथ पाने के लिए पौधों को अक्सर एक निश्चित समय पर रि-पॉट करने की आवश्यकता होती है। लेकिन बड़े पौधों को रिपॉट करना आसान नहीं होता और गलत या छोटे आकार के गमले में पौधे ट्रांसफर करने से आपको अपने पौधों को कई बार रिपॉट करना पड़ सकता है, जिससे आपके पौधे मर भी सकते हैं।
क्यों करें बड़े पौधों को रिपॉट?
जब हम अपने होम गार्डन में किसी फल वाले पेड़ या बड़े पौधे को उगाते हैं, तो शुरुआत में पौधे की बेहतर ग्रोथ के लिए अक्सर उसे छोटे गमले या ग्रो बैग में लगाते हैं। जैसे-जैसे वह पेड़ बढ़ता है उसकी जड़ों को विकसित होने के लिए अधिक जगह की आवश्यकता होती है, इसलिए पौधे की हेल्दी ग्रोथ के लिए उसे बड़े गमले या ग्रो बैग में रिपॉट (ट्रांसफर) किया जाता है।
बड़े पौधे को रिपॉट करने की विधि
रिपॉटिंग के लिए गमला तैयार करें
अब पुराने पॉट से पौधे को सावधानीपूर्वक निकालें
पौधे की रूट बॉल को साफ़ करें
तैयार गमले में पौधे को लगाएं
रिपॉट किये गये पौधे को तुरंत पानी दें
रिपोटिंग के बाद पौधे को सीधी धूप में न रखें
रिपॉटिंग के लिए गमला तैयार करें
बड़े पौधे को रिपॉट करने के लिए सबसे पहले चुनें हुए गमले या ग्रो बैग में तैयार की गई कुछ मिट्टी भरें, और ध्यान रखें कि रिपॉट किये जा रहे पौधे की जड़ें (अर्थात रूट बॉल का ऊपरी हिस्सा) गमले में लगभग 1 इंच की गहराई पर स्थित हो।
अब पुराने पॉट से पौधे को निकालें
अब बड़े पौधे को रिपॉट करने के लिए पुराने गमले से धीरे-धीरे और सावधानीपूर्वक बाहर निकालें ताकि पौधे की जड़ों को कोई नुकसान न हो। अगर पौधे की जड़ें गमले में बुरी तरह फसी हुई हैं तो किसी चाक़ू की मदद से गमले की किनारे की मिट्टी को ढीला करें, ड्रेनेज होल्स से बाहर निकली हुई जड़ों को प्रूनर की मदद से काट दें और पॉट से पौधा बाहर निकाल लें।
पौधे की रूट बॉल को साफ़ करें
पुराने पॉट या गमले से निकालने के बाद पौधे की जड़ों या रूट बॉल को साफ़ कर लेना चाहिए अर्थात् पौधे की सड़ी-गली हुयी काली और कमजोर जड़ों को प्रूनर्स से काटकर अलग कर देना चाहिए और जड़ों में चिपकी हुयी अतिरिक्त मिट्टी को हटाते हुए जड़ों को ढ़ीला करना चाहिए, लेकिन ध्यान रखें जड़ों को साफ़ करते समय मिट्टी को पूरी तरह जड़ों से अलग न करें।
तैयार गमले में पौधे को लगाएं
अब तैयार किये गये गमले या ग्रो बैग में पौधे को बीचों-बीच रखकर शेष बची हुयी मिट्टी गमले में भर दें ताकि पौधे की जड़ें अच्छी तरह ढँक जाएं और पौधा मिट्टी में स्थापित हो जाए। बड़े पौधे को रिपॉट करने के बाद इसे तुरंत पानी दें ताकि पौधे की जड़ें मिट्टी के सम्पर्क में आ जाए और मजबूती से मिट्टी में स्थापित हो जाए।
रिपोटिंग के बाद पौधे को सीधी धूप में न रखें
बड़े पौधों को रिपॉट करने के बाद तेज धूप में रखने से ट्रांसप्लांट शॉक लगने की सम्भावना रहती है जिसके कारण पौधे मर सकते हैं, इसलिए रिपोटिंग के बाद बड़े पौधों को कम से कम 2 सप्ताह तक सीधी धूप या दोपहर की धूप से बचाने के लिए छाया करनी होगी, इसके लिए आप शेड नेट का यूज़ भी कर सकते हैं।