www.organicbazar.net

Om Thakur

बारिश के मौसम में क्लियोम फूल के पौधे को कैंसे उगायें?

बरसात के मौसम में आप अपने टेरेस गार्डन में क्लियोम का फूल आसानी से ग्रो कर सकते हैं, यह क्लियोम फूल का प्लांट आपके गार्डन को बहुत सुन्दर, आकर्षक और मनमोहक बना देगा ।

आवश्यक सामग्री

बारिश में क्लियोम के बीज ग्रो करने के लिए निम्न सामग्री आवश्यक है, खरीदने के लिए इन पर क्लिक करें:

उत्तम किस्म के बीज !

रैनी सीजन में क्लियोम का फूल ग्रो करने के लिए सबसे पहले आपको हाई क्वालिटी के सीड्स की आवश्यकता होगी।

मिटटी तैयार करें !

पॉटिंग मिक्स तैयार करने के लिए 50% मिट्टी, 30% गोबर खाद, 10% रेत और 10% कोकोपीट के मिश्रण को अच्छे से मिला कर,सीडलिंग ट्रे में भरें। 

सीडलिंग ट्रे

सीडलिंग ट्रे में क्लियोम के बीज बोयें एवं अपनी फिंगर से बीजों को हल्का दबायें और नमी के लिए पानी दें।

अंकुरण

क्लियोम प्लांट के बीज बोने के बाद इनको वहां रखे जहाँ पर तेज़ रोशनी आती हो। इसके बीजों को जर्मिनेट होने में लगभग 7 से 21 दिन का समय लग सकता है।

HDPE ग्रो बैग

सीडलिंग ट्रे से क्लियोम के 2 पौधे, 9x9 इंच HDPE ग्रो बैग में मिट्टी भरने के बाद 3 इंच की दूरी पर ट्रांसप्लांट करें।

गार्डनिंग टूल्स

रैनी सीजन में क्लियोम प्लांट को ग्रो करने के लिए गार्डनिंग टूल्स का उपयोग अवश्य करें एवं इन्हें खरीदने के लिए नीचे क्लिक करें:

आर्गेनिक फ़र्टिलाइज़र

बरसात में क्लियोम के पौधों को अच्छे से ग्रो और उचित पोषण प्रदान करने के लिए, पौधे की ग्रोथ के लिए नीम केक का प्रयोग कर सकते हैं एवं क्लियोम में अधिक फूल लाने के लिए आर्गेनिक पोटाश फ़र्टिलाइज़र का उपयोग कर सकते हैं।

 पानी

बरसात में क्लियोम फ्लावर प्लांट को पानी देने की जरुरत तो नहीं होती लेकिन जब बारिश कुछ दिनों तक न हो और मिट्टी सूखी दिखे, तब आप मिट्टी में नमी बनाये रखने के लिए उचित मात्रा में वाटरिंग कैन से पानी दे सकते हैं।

फ्लावरिंग टाइम

क्लियोम के पौधे में आप 8 से 10 सप्ताह बाद सुन्दर, रंग-बिरंगे और मनमोहक फूलों को खिलते हुए देख पाएंगे।