www.organicbazar.net

Om Thakur

टेरेस गार्डन में मूली उगाने की एकदम  आसान विधि!

मूली को आप सर्दी, मानसून या गर्मी के मौसम में आसानी से उगा सकते हैं। इनको ग्रो करने के लिए आदर्श तापमान 10°C से 29°C के बीच होना जरुरी है।

उत्तम बीज

मूली को उगाने के लिए सबसे पहले उत्तम किस्म के बीज लें।

ग्रो बैग या गमला

आप मूली को ग्रो करने के लिए 18 x 15 इंच का ग्रो बैग यूज़ कर सकते हैं या अपनी सुविधा के अनुसार बड़े गमले या ग्रो बैग को चुन सकते हैं।

उपयुक्त मिटटी

अब ग्रो बैग या गमले में तैयार की हुई मिट्टी भरें, मिट्टी भरते समय ग्रो बैग को ऊपर से 2-3 इंच खाली छोड़ें। अब नमी के लिए पानी का छिड़काव करें।

बीज बोयें !

तैयार मिट्टी में मूली के बीजों को लगभग ½ से 1 इंच की गहराई में लगायें। फिर बीजों को मिट्टी की परत से अच्छी तरह ढंक दें।

 पानी

अब मिट्टी में पर्याप्त मात्रा में पानी देने के लिए आप वाटरिंग कैन का प्रयोग कर सकते हैं। ओवर वाटरिंग से मूली की जड़ें सड़ सकती हैं, अतः अधिक पानी देने से बचें।

अंकुरण

बीजों को लगाने के बाद मूली को अंकुरित होने में लगभग 7 से 14 दिन का समय लग सकता है।