क्या आप मनी प्लांट को लंबा एवं घना बनाना चाहते है !

samiksha tiwari  www.organicbazar.net

ऐसा माना जाता है कि जिस घर में हरा भरा मनी प्लांट का पौधा लगा होता है, उस घर में धन व समृद्धि बनी रहती है। बहुत से लोग इनडोर गार्डनिंग में खासतौर पर मनी प्लांट को लगाना पसंद करते हैं।

आप भी घर पर गमले या ग्रो बैग में लगे मनी प्लांट के पौधे को खूबसूरत और घना बनाना चाहते हैं, तो इन बातो का ध्यान रखे।

मनी प्लांट को बुशी एंड लॉन्गर कैसे बनाएं ;

गमले या गार्डन में लगे मनी प्लांट के पौधे को तेज धूप से बचाएं, क्योंकि इससे पौधे की पत्तियां सूखने लगती हैं।

1

गमले या गार्डन की मिट्टी में लगे मनी प्लांट के पौधे की जो पत्तियां या शाखाएं सूख चुकी हैं , उन्हें गार्डनिंग टूल्स प्रूनर की मदद से हटा दें

2

गमले या गार्डन की मिट्टी में लगे मनी प्लांट के पौधे को बुशी और लॉन्गर बनाने के लिए पानी दे।

3

मनी प्लांट के अच्छी ग्रोथ के लिए आप उसमे सब्जियों  का उबला हुआ पानी और घर की बनी कम्पोस्ट खाद का इस्तेमाल करे।

अगर आपने मनी प्लांट को पानी में लगाया है पौधे लगे पानी को 4 से 5 दिन में बदलते रहें वरना वह जल्दी ही ख़राब हो सकते है

5

अगर आपको इस स्टोरी में दी गयी जानकारी अच्छी लगी हो तो स्टोरी को शेयर करें एवं ऑनलाइन गार्डनिंग प्रोडक्ट्स खरीदने के लिए भारत की बेस्ट गार्डनिंग ई -कॉमर्स प्लेटफार्म Www.OrganicBazar.Net पर  विजिट करें !