www.organicbazar.net

by Samiksha Tiwari

जब तक अक्टूबर की आखिरी सुबहें हमारे दरवाजे को छू रही है यह गार्डन के लिए सब्ज़ियों को सेलेक्ट करने का अच्छा समय है।

अक्टूबर के ख़त्म होने से पहले ये सब्जियाँ लगा दें नहीं तो बहुत देर हो जाएगी।

पालक:

पालक आप अक्टूबर के महीने में छोटे कंटेनरों में आसानी से उगा सकते हैं। इसकी पत्तियाँ 3 से 4 सप्ताह में तोड़ने लायक हो जाती हैं।

मटर:

आपको मटर के पौधे अक्टूबर माह में ही तैयार कर लेना चाहिए, यह ठण्डे मौसम की सब्जी है।

मेथी:

सर्दी के लिए आप घर पर किसी भी चौड़े कंटेनर में मेथी उगा सकते हैं।

गाजर:

गाजर एक जड़ वाली सब्जी है जिसके लिए आदर्श तापमान 20 से 25 डिग्री सेल्सियस है।

चुकंदर:

चुकंदर एक बेहतरीन सर्दियों की सब्जी है जिसे आप घर पर गहरे गमलो या ग्रो बैग में लगाएं।

टमाटर:

टमाटर के बीज अक्टूबर महीने में लगा सकते हैं. टमाटर की अच्छी ग्रोथ के लिए इन्हें बड़े कंटेनरों में लगाएं।

मूली:

मूली को आप सर्दियों के मौसम में लगा सकते हैं. लगभग 50 से 60 दिनों के बाद यह हार्वेस्टिंग के लिए तैयार हो जाएगा। 

फूल गोभी:

अगर आपको भी फूलगोभी खाना पसंद है तो इसे अपने गार्डन में शामिल करने का यह सही समय है।

बीन्स:

आप सर्दियों में अपने गार्डन में कई वैरायटी के बीन्स उगा सकते हैं।

ब्रोकली:

यह सब्जी ठण्ड में अपने अलग स्वाद और रंग के कारण काफी महंगी बिकती है, इसलिए बेहतर होगा कि आप इसे घर पर ही उगाएं।

शिमला मिर्च:

शिमला मिर्च कई रंगो में मिलती है इसे लगाने के 70 दिनों बाद ही फल आने लगते है। 

प्याज:

भारत में आप ठंड के मौसम में प्याज को लगा सकते हैं, यह प्याज को ग्रो करने का सबसे अच्छा समय होता हैं। 

OrganicBazar.Net

अगर बनना है एक अच्छा गार्डेनर तो ये बातें ज़रूर जान लें!