www.organicbazar.net
by Samiksha Tiwari
पालक सर्दियों के दौरान लगाया जा सकता है यह 3 सप्ताह में हार्वेस्टिंग के लिए तैयार हो जाता है।
मूली लीफी सब्जी के बीज को सीधे गमले या ग्रो बैग में लगा दें, यह 3 से 5 सप्ताह में तैयार हो जाता है.
अक्टूबर-नवंबर माह के बीच आप केल को डायरेक्ट या ट्रांसप्लांट विधि से लगा सकते है यह 30 से 40 दिन में तैयार हो जाती है।
लेट्यूस ठंडे तापमान की सब्जी है, इसकी हार्वेस्टिंग आप 4 से 6 सप्ताह में कर सकते हैं।
आप बोक चॉय के बीज सितंबर से नवंबर के बीच लगा सकते हैं। इसका हार्वेस्टिंग टाइम 30 से 35 दिन का है.
हरा प्याज, जिसे स्प्रिंग अनियन भी कहा जाता है, इसके उचित देखभाल से यह 4 से 5 सप्ताह में तैयार हो जाते हैं।