जाने पौधों के लिए कैल्शियम क्यों जरूरी है !
Samiksha Tiwari
www.organicbazar.net
कैल्शियम पराग के अंकुरण तथा परागनाल की वृध्दि के लिए नितांत आवश्यक है। नाइट्रोजन, फास्फोरस और पोटेशियम के बाद यदि पौधों के लिए कोई पोषक तत्व सबसे ज्यादा जरूरी है, तो वह कैल्शियम ही है।
कैल्शियम, पौधे की जड़ों के द्वारा अन्य पोषक तत्वों जैसे- नाइट्रोजन, आयरन, बोरान, जिंक और मैंगनीज आदि के अवशोषण में मदद करता है।
यह पौधों की कोशिका भित्ति को मजबूत बनाता है। इससे पौधे में अधिक कोशिका विभाजन होता है और पौधे की अच्छी ग्रोथ होती है।
पौधे के तने को मजबूत बनाता और ज्यादा फल और फूल लगने में मदद करता है।
मार्वेल ऑफ पेरू के फूल को गुल अब्बास, चार बजे के फूल (Four O’ Clock Flower) के नाम से भी जाना जाता है। यह कोमल तथा सुगंधित फूल लाल, सफेद, पीले और गुलाबी तुरही (trumpet) के आकार में खिलते हैं।
कैल्शियम, पौधे की जड़ों को गहरा और मजबूत बनाने में मदद करता है।
अगर आपको इस स्टोरी में दी गयी जानकारी अच्छी लगी हो तो स्टोरी को शेयर करें एवं ऑनलाइन गार्डनिंग प्रोडक्ट्स खरीदने के लिए भारत की बेस्ट गार्डनिंग ई -कॉमर्स प्लेटफार्म Www.OrganicBazar.Net पर विजिट करें !