सर्दियों में तुलसी की पत्तियां काले या भूरे होने के कारण जाने!

www.organicbazar.net

तुलसी एक हर्ब प्लांट है, जो बाकि सीजन तो अच्छी ग्रोथ करता है, लेकिन विंटर सीजन में नहीं।

सर्दी के मौसम में तुलसी की पत्तियां काली पड़ जाती हैं, और सूखकर गिरने लगती हैं।

इसलिए इस हर्ब प्लांट को सर्दियों में ठंड से बचाने और हरा भरा रखने के लिए कुछ खास देखभाल की जरुरत होती है। 

तुलसी की पत्तियों का काला होना इस बात का संकेत है, कि आपका पौधा ठंड से प्रभावित होने लगा है।

पत्तियाँ काली होने का कारण:

आमतौर पर तुलसी का पौधा कुछ हद तक ठंड सहन कर लेता है, लेकिन जब तापमान 10 डिग्री सेल्सियस या इससे कम होता है।

तुलसी के पौधों को धूप न मिलने के कारण भी पत्तियां काली पड़ने लगती हैं, इसलिए गमलों को धूप वाली जगह पर रखें।

 पौधे को धूप दिखाए:

मिट्टी में ज्यादा पानी देने से भी तुलसी के पत्ते काले पड़ जाते हैं, इसलिए अच्छे जल निकास वाले गमलों का उपयोग करें

अत्यधिक पानी देना:

सर्दियों के मौसम में पौधे को अधिक ठंड से बचाने के लिए मुख्य तने की शाखाओं के लगभग एक चौथाई हिस्से की प्रूनिंग करें। 

पौधे की प्रूनिंग करें: