samiksha tiwari  www.organicbazar.net

क्या आप यह सोच के परेशान है फरवरी माह में कौन से पौधे लगाएं !

फरवरी का महीना गार्डनिंग के लिए सबसे अच्छा माना जाता है, फिर चाहे आप नया गार्डन तैयार करने जा रहे हों, या फिर अपने पुराने गार्डन में नए पौधे लगाने जा रहे हों।

फरवरी आपके गार्डन में नई शुरूआत ला सकता है। इस महीने आप सभी पौधे अर्थात फल, फूल, सब्जियों तथा हर्ब के बीज लगा सकते हैं।

फूल

फरवरी गार्डन की नई शुरुआत के लिए आप पॉपी, पैंसी, लिली आदि फूल लगा सकते है । निचे दिये लिंक पर क्लिक करके आप  फरवरी के लिए बेस्ट फ्लावर सीड खरीद सकते है। 

सब्जियां

 फरवरी में उगाई जाने वाली बेस्ट सब्जियां टमाटर धनिया, तोरई, मटर, बैंगन आदि है। जिन्हें आप निचे दिये गये लिंक को क्लिक करके खरीद सकते है। 

हर्बल प्लांट्स

आपने गार्डन को फ्रेश बनाये रखने के लिए उगाए यह फरवरी की बेस्ट हर्बल प्लांट रोजमेरी,  मेथी, लेमन बाम, डंडेलियन आदि। इन्हें खरीदने के लिए निचे दिए गये लिंक पर क्लिक करे।

फल

फल खाना किसे पसंद नहीं होता और जब वह घर पर ही उगाया जाये तो उसका स्वाद और अधिक बढ़ जाता है। फरवरी में लगाये इन फ्रूट ट्री को खरबूजा, तरबूजा, पपीता, स्ट्रॉबेरी आदि खरीदने के लिए निचे क्लिक करे।

ग्रो बैग

आमतौर पर पौधे लगाने लिए ग्रो बैग अच्छे गमले होते हैं, इनमें आप सभी प्रकार के फल, फूल, सब्जियां तथा हर्ब के पौधे लगा सकते हैं।

गार्डनिंग टूल्स

गार्डनिंग करने के लिए आपको गार्डनिंग टूल्स की सबसे अधिक आवश्यकता होगी बेस्ट गार्डनिंग टूल्स खरदीने के लिए निचे लिंक  क्लिक करे।

अगर आपको इस स्टोरी में दी गयी जानकारी अच्छी लगी हो तो स्टोरी को शेयर करें एवं ऑनलाइन गार्डनिंग प्रोडक्ट्स खरीदने के लिए भारत की बेस्ट गार्डनिंग ई -कॉमर्स प्लेटफार्म Www.OrganicBazar.Net पर  विजिट करें !