गार्डन में उगाने के लिए कौन है, बेस्ट ओपन पोलिनेटेड बीज या हाइब्रिड बीज !

Samiksha Tiwari

www.organicbazar.net

होम गार्डनिंग में अच्छी किस्म के बीज का चयन करना काफ़ी आवश्यक है। सभी गार्डनर के दिमाग में यह सवाल आता होगा कि, हाइब्रिड और ओपन पोलिनेटेड सीड में से कौन बेहतर होता है?

ओपन पोलिनेटेड बीज एक पीढ़ी से दूसरी पीढ़ी तक बिना किसी छेड़-छाड़ के पहुँचते हैं।

ओपन पोलिनेटेड बीज

 हाइब्रिड बीज दो या दो से अधिक पौधों के संकरण (क्रॉस पॉलिनेशन) द्वारा उत्पन्न होने वाले बीजों को संकर बीज कहा जाता है

हाइब्रिड बीज

ओपन पोलिनेटेड बीज की पैदावार हाइब्रिड बीज की तुलना में कम होती है। 

पैदावार

हेयरलूम बीज के फल , सब्जिया अधिक स्वादिष्ट होता हैं परन्तु हाइब्रिड बीज के स्वद पर ज्यादा ध्यान नहीं दिया जाता है।

स्वाद 

ओपन पोलिनेटेड में रोगों और कीट पतंगों से लड़ने की क्षमता हाइब्रिड के अपेक्षाकृत कम होती है।

रोग 

हाइब्रिड बीजो में पोषक तत्व नहीं पाया जाता है जबकि ओपन पोलिनेटेड उगाई जाने वाली फल , सब्जियों में भरपूर मात्र में पोषक तत्व होते है।

पौष्टिक

ओपन पोलिनेटेड किस्मों के बीजों में अनेक किस्मों का स्वाद और हाइब्रिड प्रकारों से काफी बेहतर होता है।

गुणवत्ता 

अगर आपको इस स्टोरी में दी गयी जानकारी अच्छी लगी हो तो स्टोरी को शेयर करें एवं ऑनलाइन गार्डनिंग प्रोडक्ट्स खरीदने के लिए भारत की बेस्ट गार्डनिंग ई -कॉमर्स प्लेटफार्म Www.OrganicBazar.Net पर  विजिट करें !