samiksha tiwari www.organicbazar.net
वैसे तो हमारे भारतीय संस्कृति के अनुसार सभी तुलसी के प्रकार घर पर लगाना अति शुभ और पवित्र माना जाता है।
पर हमारे वेदो और पुराणों के अनुसार घर पर राम तथा श्याम तुलसी लगाना सबसे अधिक फल दायक माना गया है।
कैसे जाने राम और श्याम तुलसी में अंतर ;
रामा तुलसी को उज्ज्वल तुलसी के नाम से भी जाते है , इसके पत्ते अधिक लम्बे और स्वाद में यह हल्का होता है।
श्यामा तुलसी को कृष्णा तुलसी के नाम से भी जानते है। यह तुलसी भगवान कृष्णा के समान श्याम वर्ण लिए हुए होती है।
श्यामा तुलसी की पत्तियां हल्की चमकदार होती है, रामा तुलसी की तुलना में।
श्यामा तुलसी स्वाद में अधिक तेज़ होती है। जबकि रामा तुलसी की पत्तियों में हल्की मिठास शामिल होती है।
दोनों ही तुलसी आपके घर के लिए सबसे सर्वश्रेठ मानी गयी है। तुलसी के पौधे को अधिक देखभाल की आवश्यकता होती है इसलिए समय-समय पर जाँच करे ।
अगर आपको इस स्टोरी में दी गयी जानकारी अच्छी लगी हो तो स्टोरी को शेयर करें एवं ऑनलाइन गार्डनिंग प्रोडक्ट्स खरीदने के लिए भारत की बेस्ट गार्डनिंग ई -कॉमर्स प्लेटफार्म Www.OrganicBazar.Net पर विजिट करें !