By: Om Thakur
www.organicbazar.net
LAB
अगर आप अपने छत पर गार्डन बनाना चाहते और उसमें से कई प्रकार के फूलों और फ्रेश सब्जियों को पाना चाहते तो आपको यह पता होना चाहिए कि इसके लिए गमले और ग्रो बैग में से सबसे अच्छा क्या होता है ? आज हम आपको टेरेस गार्डनिंग के लिए बेस्ट क्या है गमले या ग्रो बैग? इसकी जानकारी देंगें
गमले के प्रकार और उसके फायदे और नुकसान !
गार्डनिंग के लिए गमले तीन प्रकार के होते है, जो निम्न हैं- मिट्टी के गमले (Clay pots) सीमेंट के गमले (Cement pots) प्लास्टिक के गमले (Plastic Pots)
मिट्टी के गमले (Clay pots)
मिट्टी के गमलों का उपयोग बहुत पहले से होता आ रहा है, इसका उपयोग अधिकांश फूलों को लगाने के लिए किया जाता है। फायदे – मिट्टी से बने होने के कारण इन गमलों में से पानी आसानी से निकल जाता है, जिससे पौधे की जड़ें जल्दी ख़राब नहीं होती है। नुकसान – मिट्टी से बने गमले गर्मियों के लिए नुकसानदायक होते हैं, क्योंकि इसमें से पानी जल्दी बाहर निकल जाता है जिसकी वजह से पौधे को अधिक पानी देने की आवश्यकता होती है। इसके आलवा गमले टूटने की अधिक संभावना होती है और यह वजन में भारी होते है
सीमेंट के गमले (Cement pots)
मिट्टी के गमले के बाद लोगों ने सीमेंट के गमले का उपयोग करना शुरू कर दिया था। फायदे – सीमेंट के गमले मिट्टी के गमले से अधिक मजबूत होते है और इसमें प्लास्टिक के गमलों को अधिक पानी की निकासी होती है, जिसकी वजह से पौधे की जड़ें जल्दी ख़राब नहीं होती है। नुकसान – सीमेंट के गमले वजन में भरी होते है जिसकी वजह से इसको शिफ्ट करना बहुत मुश्किल होता है। यह गमले छत के लिए अच्छे नहीं होते हैं।
प्लास्टिक के गमले (Plastic Pots)
यह गमले देखने में अच्छे लगते है और कई प्रकार के डिज़ाइन और कलर में आते हैं। फायदे – यह कई प्रकार के साइज़ में और रंग बिरंगे कलर में आते है। प्लास्टिक के गमले वजन में हल्के होते है, इसकी वजह से इनको छत पर रखा जा सकता है। नुकसान – प्लास्टिक के गमले का सबसे बड़ा नुकसान यह है कि इसमें पानी को निकलने की जगह नहीं होती है। लंबे समय तक पानी भरे रहने की वजह से आपके पौधे की जड़ें जल्दी ख़राब हो जाती है और पौधा मर जाता है।
टेरेस पर गार्डनिंग के ग्रो बैग के लाभ !
ग्रो बैग सभी प्रकार की साइज़ में आसानी से मिल जाते है ग्रो बैग की कीमत गमले की अपेक्षा काफी कम होती है। गमले की तुलना में ग्रो बैग आसानी से नहीं टूटते। यह वजन में काफी हल्के होते है ग्रो बैग की लाइफ 5-7 साल तक की होती है। सीमेंट और प्लास्टिक से बने गमले की तुलना में ग्रो बैग में पौधे अधिक हेल्दी होते है, क्योंकि इसमें नीचे से ड्रेनेज होल बने होते जिसकी वजह से ग्रो बैग में पानी नहीं रुकता है और पौधे की जड़ें ख़राब नहीं होती है।
टेरेस गार्डनिंग के लिए ग्रो बैग के नुकसान !
अगर आप अपने छत पर गार्डनिंग करना चाहते है तो इसके लिए आप ग्रो बैग्स का इस्तेमाल कर सकते हैं। हालाकिं ग्रो में लगाये गए पौधे को गर्मी के मौसम में अधिक पानी देने की आवश्यकता होती है। इसके अलावा ग्रो बैग को धूप में रखने पर इसकी लाइफ केवल 5 से 7 साल तक की होती हैं।
ग्रो बैग्स के प्रकार टेरेस गार्डनिंग के लिए
अलग-अलग पौधों के प्रकार से अलग-अलग साइज़ के ग्रो बैग उपलब्ध होते हैं। ग्रो बैग मुख्य रूप से तीन प्रकार के होते है-
मीडियम साइज ग्रो बैग 12 × 12, 12 × 15 , 15 × 12, 15 × 15
लार्ज साइज बैग ग्रो बैग 18 × 06, 18 × 09, 24 × 06, 18 × 15, 18 × 18
एक्स्ट्रा लार्ज साइज बैग ग्रो बैग 24 × 09, 24 × 12, 24 × 18, 24 × 24, 24 × 36
ग्रो बैग सस्ते, मजबूत और वजन में हल्के होते है यदि आप इन ग्रो बैग को खरीदना चाहते हैं तो नीचे दी हुई लिंक पर क्लिक करें !
आशा है कि, इस स्टोरी में दी गई जानकारी आपको अच्छी लगी होगी। हमारी और भी उपयोगी स्टोरी पढने के लिए OrganicBazar.Net पर विजिट करें।