यह 5 तरीके

अपनाएं गमले के पौधों को  

by samiksha tiwari

 कीट से बचाएं! 

ज्यादातर लोगों को घर में तरह-तरह के फल, फूल और सब्जियां लगाने का शौख होता है, लेकिन कई बार पौधे के बारे में सही जानकारी न होने के कारण वे पौधे की देखभाल नहीं कर पाते हैं,जिसके कारण पौधे कीड़ों से आसानी से प्रभावित हो जाते हैं और अन्य पौधे और मिट्टी को नुकसान पहुंचाते हैं। 

 कीट से बचाने के उपाय;

पॉटिंग सॉइल पुनः उपयोग न करें

पॉटिंग मिक्स को रि-यूज न करे क्योंकि पुरानी गमले की मिट्टी में कीट व रोग छिपे हो सकते हैं, जो आपके नए पौधे को भी संक्रमित कर सकते हैं।

मल्चिंग करें

कुछ कीट खरपतवारों के माध्यम से गार्डन में आकर्षित होते हैं, इसलिए आप पौधे की मल्चिंग कर सकते हैं।

नियमित जांच करें

अपने पौधे की पत्तियों की नियमित जाँच करें, जहाँ कीट से संक्रमण के संकेत दिखाई देते हैं नीम ऑयल का स्प्रे करे।

आकर्षित करने वाले पौधे लगाएं

लाभकारी कीड़े न सिर्फ इन हानिकारक कीटों को दूर करते हैं, बल्कि पौधों के पोलिनेशन में भी मदद करते हैं।

पत्तियों को गीला करने से बचें

कुछ कीट पत्तियों पर नमी के स्तर के कारण अधिक आकर्षित होते हैं, इसलिए पानी देते समय पौधे की पत्तियों को गीला न करें।

कंटेनर साफ़ करें

किसी भी पौधे को कंटेनर में लगाने के पहले, कंटेनर को अच्छी तरह साफ कर लें।

अगर आपको इस स्टोरी में दी गयी जानकारी अच्छी लगी हो तो स्टोरी को शेयर करें एवं ऑनलाइन गार्डनिंग प्रोडक्ट्स खरीदने के लिए भारत की बेस्ट गार्डनिंग ई -कॉमर्स प्लेटफार्म Www.OrganicBazar.Net पर  विजिट करें !

OrganicBazar.Net

अन्य स्टोरी को देखने के लिए यहाँ क्लिक करे !