इन टिप्स को अपना कर पा सकते है,वेजिटेबल गार्डन से ढेरों सब्जियां!
Samiksha Tiwari
www.organicbazar.net
यदि आप भी एक गार्डनर हैं, और अपने वेजिटेबल गार्डन से लम्बे समय तक ढेरों सब्जियां तोड़ना चाहते हैं,जानेंगे गार्डन में अधिक सब्जियां कैसे उगाएं:
पौधों के बीच दूरी को मेंटेन करने के लिए प्लांटिंग बेड के पास-पास सब्जियां लगाएं।
अपने सब्जियों के बगीचे से अधिक सब्जियां प्राप्त करने के लिए आप सब्जियों की इंटरप्लांटिंग शुरू कर सकते हैं।
वर्टिकली पौधे ग्रो करें। सब्जियों के गार्डन को अधिक प्रोडक्टिव बनाने के लिए आप बेल वाली सब्जियों को लगाएं।
वेजिटेबल गार्डन में सीजन के अनुसार उगने वाली सब्जियां लगाएं, यह सीजनल सब्जियां अपने ग्रोइंग सीजन में अच्छी ग्रोथ करती हैं।
वेजिटेबल गार्डन से कमजोर, रोगग्रस्त, कीट प्रभावित या जिन पौधो से सब्जियां कम प्राप्त होती है, उन्हें गार्डन से हटायें।
अगर आपको इस स्टोरी में दी गयी जानकारी अच्छी लगी हो तो स्टोरी को शेयर करें एवं ऑनलाइन गार्डनिंग प्रोडक्ट्स खरीदने के लिए भारत की बेस्ट गार्डनिंग ई -कॉमर्स प्लेटफार्म Www.OrganicBazar.Net पर विजिट करें !