by samiksha tiwari
ओकरा गर्म जलवायु में उगाई जाने वाली सब्जियों में से एक है। भिंडी को ओकरा या लेडी फिंगर नाम से भी जाना जाता है। घर पर व्यवस्थित रूप से भिंडी उगाना आपके बगीचे में हरियाली जोड़ने का एक शानदार तरीका है। भिंडी की बढ़ती परिस्थितियों और थोड़ी सी देखभाल के साथ, आप आसानी से अपने बगीचे में भरपूर भिंडी उगा सकते हैं।
गर्मियों में आप भिंडी के बीजों को फरवरी से मार्च के महीनों में लगा सकते हैं।
1
6.5 से 7 PH मान वाली मिट्टी में भिण्डी के बीज आसानी से उगाए जा सकते हैं। मिट्टी को और अधिक उपयोगी बनाने के लिए आप मिट्टी में कुछ जैविक खाद या वर्मीकम्पोस्ट भी मिला सकते हैं ।
2
भिंडी के बीज बोने के लिए 12 x 12 इंच का गमला या ग्रो बैग चुनें। चुने गए पॉट या ग्रो बैग में उचित जल निकासी छेद होना चाहिए।चाहिए।
3
भिंडी के बीज लगाने के लिए गमले या सीडलिंग ट्रे में तैयार की गई मिट्टी या पॉटिंग मिश्रण को भरें और मिट्टी में ½ से 1 इंच की गहराई में बीजों को लगाएं।
4
भिंडी के बीजों को तेजी से अंकुरित करने के लिए मिट्टी का तापमान 18°C से 23°C होना चाहिए। बीज बोने के 5 से 10 दिनों के अंदर आप बीजों को बढ़ते हुए देख सकते हैं।
5
भिण्डी के पौधों को ग्रो करने के लिए अधिक पानी देने की आवश्यकता नहीं होती है, इसलिए ओवर वाटरिंग से बचें। पौधे को रोजाना 5 से 6 घंटे की धूप मिलनी चाहिए।
6
भिण्डी के पौधों को हफ्ते में 2 से 3 बार चेक करें, तथा कीटों और रोगों से सुरक्षित रखें। कीट ग्रस्त या बीमार पाए जाने पर पौधों पर नीम तेल का छिड़काव कर उचित उपचार करें।
7