छाया में उगाई जाती है

 यह बेल वाली सब्जियां 

by samiksha tiwari

और देखभाल के तरीके !

क्या आप जानते है अधिकांश लता या बेल वाली सब्जियां पूर्ण सूर्य प्रकाश में उगना पसंद करती हैं,इन्ही लताओं वाली सब्जियों में से कुछ सब्जियों वाले पौधे ऐसे भी हैं जिनको उचित देखभाल मिलने पर कम धूप में भी उगाया जा सकता है। यह कुछ बेल वाली सब्जियां जो की आपके टैरेस गार्डन के लिए बेस्ट है। 

कम धूप में उगा सकते हैं इन सब्जियों को ;

कद्दू

कद्दू को आप टैरेस गार्डन की मिट्टी में भी उगा सकते हैं, उचित देखभाल करने पर आपको 85 से 120 दिनों के अंदर ताजे कद्दू के फल मिलेंगे।

मटर

हरा मटर एक बहुत ही लोकप्रिय सब्जी है, जो की हरी मटर के बीज 10°C–30°C तापमान के बीच अच्छी तरह ग्रो करते हैं।

बीन्स

बीन्स के बीज मिट्टी में लगाने का सबसे सही समय मार्च-अप्रैल का महीना होता है।

सब्जियों की देखभाल ;

ओवर वाटरिंग 

गर्मियों के समय पौधों को पर्याप्त पानी उपलब्ध कराएं, लेकिन ओवर वाटरिंग से बचें।

क्रीपर नेट 

इन चढ़ाई वाले पौधों को बड़ा होने पर सहारे की जरुरत होती है क्रीपर नेट का उपयोग भी कर सकते हैं।

खाद 

पौधों की आवश्यकता के अनुसार आप हर 20-25 दिन जैविक खाद दे जैसे, वर्मीकम्पोस्ट, नीम केक, बोन मील और रॉक फास्फेट का उपयोग कर सकते हैं।

अगर आपको इस स्टोरी में दी गयी जानकारी अच्छी लगी हो तो स्टोरी को शेयर करें एवं ऑनलाइन गार्डनिंग प्रोडक्ट्स खरीदने के लिए भारत की बेस्ट गार्डनिंग ई -कॉमर्स प्लेटफार्म Www.OrganicBazar.Net पर  विजिट करें !

OrganicBazar.Net

अन्य स्टोरी को देखने के लिए यहाँ क्लिक करे !